तो छोड़ दूँगा
दिलीप कुमार"काठ का घोड़ा, लगाम रेत की, नदी पार तैयारी
घटिया कला, अछूती भाषा, बनते काव्य शिकारी"
कविवर अष्टभुजा शुक्ल की ये कविता, आजकल घोषित हो रहे काव्य पुरस्कारों के बाबत बिल्कुल सटीक है। लोग पुरस्कार पाते हैं तब नहीं कहते हैं मेरी रचना पुरस्कार तो क्या पठनीयता के भी लायक़ नहीं है। लेकिन पुरस्कार पर कोई उँगली उठा दे तो फुफकारने लगते हैं कि "मैं लिखना छोड़ दूँगा। "
वैसे हिंदी में कोई लिखना नहीं छोड़ता, जब तक जीवन की साँसें उसका साथ छोड़ न दें।
राजस्थान में एक पवित्र पूजा का स्थान है बालाजी, जो लोग बालाजी के दर्शन करने जाते हैं, वहाँ से लौटने के बाद आम तौर पर लोग शुद्धता पर ज़्यादा फ़ोकस करते हैं और अपनी किन्हीं अशुद्ध आदतों का त्याग कर देते हैं। ये तो श्रद्धालुओं की श्रद्धा है कि वो पवित्र स्थान से प्रेरणा लेकर ख़ुद बुराइयों को छोड़ देते हैं। लेकिन हमारे देश मे कुछ लोग छोड़ने को लेकर तरह-तरह के एलान करते हैं। लेकिन सबसे हैरतअंगेज़ बयान आया है, एक चुनावी रणनीतिकार का जिस पर लोग जम कर मज़े ले रहे हैं। उन्होंने फ़रमाया है कि एक ख़ास दिशा के पश्चिमी बंगाल के आगामी चुनाव में यदि कोई ख़ास पार्टी दहाई संख्या की सीमा को छू गयी तो वे ट्विटर छोड़ देंगे। ताजुब्ब की बात ये है कि ये दावा उन्होंने उस पार्टी के लिये नहीं किया है जिसे जिताने हेतु उन्होंने कांट्रैक्ट किया है। आमतौर पर एक कुशल रणनीतिकार ये दावा करता है कि अगर मैं ये चुनाव नहीं जीता पाया तो मैं अपना पद और अपनी फ़ीस छोड़ दूँगा। अपनी जीत की चिंता न करके बल्कि दूसरे की हार के प्रति आश्वस्त होना ही एक क़िस्म का शिगूफ़ा है, ये उस रणनीति का हिस्सा है जिसमें व्यक्ति ये अहद लेता है कि – “भले ही मेरी भी एक आँख फूट जाए, लेकिन पड़ोसी की दोनों आँखें ज़रूर फूटनी चाहिएँ।" वैसे ये रणनीतिकार छोड़ने में माहिर हैं; अभी एक बड़ी पार्टी में एक बहुत बड़ा पद छोड़ आये हैं। वो भी अपने किसी निजी कारण से नहीं बल्कि इसलिये कि उनकी पार्टी के प्रमुख लोगों ने एक मुद्दे पर अपनी सहयोगी पार्टियों का समर्थन किया था। सो महोदय पिनककर पार्टी छोड़ बैठे और बंगाल चले गए। अब वहाँ पर ताल ठोंक रहे हैं कि उस दल को जीतने नहीं दूँगा जिनकी वजह से उनको पार्टी से विदा होना पड़ा।
किसी फ़िल्म में एक बड़ा सुंदर डायलॉग था जिसमें राजकुमार साहब, एक युवक से पूछते हैं कि सबसे बड़ा दुश्मन कौन होता है, तो युवा नायक जवाब देता है “कोई पुराना दोस्त।” यही हाल इन रणनीतिकार महोदय का है ये उसी पार्टी की लंका लगाने में लगे हैं जिस पार्टी ने इनको पहला रोज़गार दिया और पार्टी की जीत के बाद इनका भी ख़ूब भाव बढ़ा।
मगर इतना भी भाव नहीं बढ़ सका कि पार्टी में उनका कोई क़द या रुतबा बढ़ सके। नतीजतन तुनकककर उस पार्टी की खटिया खड़ी करने विरोधी पार्टी में चले गए। वहाँ जाकर उन्होंने वोट पाने के लिये खटिया अभियान भी चलाया, लेकिन न तो वोट मिला और हुल्लड़बाज़ी में लोग खटिया भी उठा ले गए।
वैसे छोड़ने की धमकी इस देश में नई नहीं है। बहुत बरसों से लोग-बाग चुनावों में ताल ठोंकते रहे कि मोदी जी पीएम निर्वाचित होंगे तो देश छोड़ दूँगी या दूँगा। ताल ठोंक कर चुनाव के पहले दहाड़ते ये फ़िल्म-कला वर्ग के कुछ लोग चुनाव नतीजे आने पर पलट गए। लोगों ने देश से बाहर जाने वाली ट्रेनों और बसों के शेड्यूल बताए और उनका वादा याद दिलाया देश छोड़ने का तो मोहतरमा बिदक गयीं और बोलीं कि “मैंने ऐसा तो नहीं कहा था।"
अब कौन क्या छोड़ दे, क्या पता? मसलन दिल्ली में अगर आप हैं तो आपको बारहों महीनों काजू, पिस्ता, बादाम, हलवा, कम्बल, मनोरंजन, धरने के नाम पर आपको मिलता रहेगा। बस आपको सिर्फ़ ये कहना है कि हम संविधान बचाने निकले हैं और चाहे जो भी क़ानून पास हो, उसका विरोध करने निकले हैं। अब ये आपको तय करना है कि आपको कौन सी डिश खानी है और कौन सा आर्केस्ट्रा सुनना है।
यानी इसी देश में रहना है और हर चुनाव में कुछ न कुछ छोड़ने की धमकी देनी है। वो एक अज़ीम शायर की दुहिता हैं, जो अपने पसंद का माहौल न होने पर देश छोड़ने की धमकी देती हैं जबकि इसके उलट नियामतों और अलामतों से महरूम होने के बाद भी इसी देश के शायर फ़रमाते थे –
“कौन जाए जौक दिल्ली की गलियां छोड़कर।"
वैसे भी रैलियों और धरनों की राजधानी बन चुकी दिल्ली देश का दिल तो है मगर देश नहीं। जिन घटनाओं से देश का कोई हिस्सा प्रभावित नहीं होता दिल्ली उनमें उबलती रहती है।
धरना, अनशन, उपवास से आये दिन दिल्ली दो-चार होती रहती है। देश में धरने-प्रदर्शन के लिये दिल्ली तो हमेशा चर्चा में रही है लेकिन अब तो कुछ ज़्यादा ही ये सब हो रहा है। अब तो लोग मज़ाक में कहने लगे हैं "अनशन वाले सड़ जी को अनशन से दिल्ली मिल गयी तो दिल्ली अनशन के लिये मुफ़ीद है, क्या पता इस अनशन से किसको क्या हासिल हो जाये।"
छोड़ने की धमकियों से फ़िज़ायें पटी पड़ी हैं, पाकिस्तान की माली मदद कर रहे तुर्की की आर्थिक हालत इतनी ख़स्ता है कि वो अपने देश में बांड ख़रीदने पर नागरिकता देने की पेशकश कर रहा है, लेकिन कोई जाने को तैयार नहीं है। ये और बात है कि तुर्की के नागरिक अपना देश छोड़कर चुपचाप फ्रांस में घुस जाते हैं और फ्रांस उन्हें बीन-बीन कर बाहर करता रहता है। तुर्की दुनिया को तीसरे विश्वयुद्ध की आग में झोंक देने के लिये ललकारता तो रहता है, मगर ख़ुद लड़ने से परहेज़ करता है और अपनी सुरक्षा के लिये नाटो गठबंधन पर निर्भर है। नाटो देशों की नीतियों का विरोध और नाटो में बने रहने का लुत्फ़, क्या कहने?
लोगबाग उम्मीद कर रहे हैं कि कब तुर्की के राष्ट्रपति आर्गेदान इस बात की घोषणा करें कि “नाटो ऐसा करे वर्ना मैं नाटो छोड़ दूँगा।" वैसे इधर लोगों ने बहुत कुछ सीख लिया है कि क्या-क्या छोड़ना है? सारा अली खान और दीपिका पादुकोण ने गांजा को वीड कहना छोड़ दिया है और उसे पीना भी छोड़ दिया है। वरुण धवन जैसे लोग काफ़ी मैच्योर हो गए हैं और अब कार्टून टाइप के रोल करने और माँगने के बजाय दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत केस में न्याय माँग रहे हैं, देखते हैं कि कुली नंबर वन जैसी “डिसास्टर ऑफ़ द डिकेड"के लिये वो दर्शकों से कब माफ़ी माँगेंगे और अपनी चंहु ओर उड़ रही खिल्ली से आहत होकर वो पापा के पैसों पर बनी फ़िल्मों में लीड रोल छोड़ने का ऐलान कब करते हैं।
लोगों ने बहुत कुछ पकड़ा और छोड़ा, करन जौहर ने सार्वजनिक समारोहों में नाचना-गाना छोड़ दिया है और कंगना रनौत ने उन पर नेपोटिज़्म का आरोप लगाना छोड़ दिया है। सड़क 2 फ़िल्म से विश्व रिकॉर्ड बनाकर आलिया भट्ट अभिभूत हैं कि नापसंद होने की वजह से ही सही उनके किसी काम को विश्वस्तर की पहचान तो मिली। सुना है आजकल वो देश पर बहुत फ़ोकस कर रही हैं, मंत्रिमंडल और राजधानियों के नाम याद कर रही हैं। करन जौहर न जाने कैसा स्कूल चलाते हैं जिसमे वो “स्टूडेंट ऑफ़ द ईयर”तो घोषित कर देते हैं लेकिन उनके विद्यार्थियों के ज्ञान की अक़्सर खिल्ली उड़ा करती है। जैसे अभी वरुण धवन कुली नंबर वन के प्रोमो में पहिये वाले सूटकेस कंधों पर उठाए नज़र आए। जौहर जी को आलिया और वरुण जैसे विद्यार्थियों के सामान्य ज्ञान पर थोड़ी मेहनत करनी चाहिये। वरना उनकी रेपुटेशन पर फ़र्क़ पड़ेगा, जैसे कि हाल ही में जाह्नवी कपूर ने बताया कि गुंजन सक्सेना फ़िल्म देखने के बाद उनसे किसी ने जाकर कहा कि अच्छा है कि उनका ये विलक्षण अभिनय देखने के लिये उनकी माँ श्रीदेवी जीवित नहीं है, वरना न जाने क्या हो जाता। आशा है, कपूर मैडम थोड़ा अभिनय भी सीखेंगी, अन्यथा किसी दिन फ़िल्म इंडस्ट्री उनको छोड़ देगी।
इधर दिल्ली से सटे एक शहर के लघुकथाकार ने कुछ दिन पहले सार्वजनिक तौर पर कहा है कि “इस लघुकथा की विधा को आग लगा दो“। इस पर फ़ेसबुकिया लघुकथा वाली मशहूर भौजी (जिन्होंने इस साहित्यिक विधा को आइटम नंबर बनाने में कोई क़सर नहीं छोड़ी है) ने कहा है कि–
"यदि लघुकथा विधा को आग लगी तो मैं उसके साथ सती हो जाऊँगी।"
इस पर लघुकथा के नाम पर भोग-विलास को बढ़ावा देने वाले ओल्ड मोंक ब्रांड पीने के प्रेमी एक धुरंधर सोशल मीडिया लघुकथा एक्टविस्ट ने "एट पीएम" पर "ओल्ड मोंक" शामिल करते हुए कहा है कि–
"यदि लघुकथा पर आँच आयी तो मैं लघुकथा लिखना छोड़ दूँगा।" लोग सोच के सिहर जा रहे हैं फिर साहित्य के आइटम नंबर हमको कहाँ पढ़ने को मिलेंगे, अगर इस विधा को आग लग गयी तो?
नेपथ्य में किशोर दा का गीत सुनाई पड़ रहा है –
“मैं तेरा शहर छोड़ जाऊँगा“
कौन क्या पकड़ेगा और क्या छोड़ेगा, ये सोच के मेरी बेचैनी बढ़ती ही जा रही है। वैसे आप क्या छोड़ रहे हैं?
0 टिप्पणियाँ
कृपया टिप्पणी दें
लेखक की अन्य कृतियाँ
- हास्य-व्यंग्य आलेख-कहानी
-
- 'हैप्पी बर्थ डे'
- अँधेर नगरी प्लेब्वॉय राजा
- आपको क्या तकलीफ़ है
- इंग्लिश पप्पू
- उस्ताद और शागिर्द
- और क्या चाहिए
- कबिरा खड़ा बाजार में
- कुविता में कविता
- कूल बनाये फ़ूल
- कोटि-कोटि के कवि
- खेला होबे
- गोली नेकी वाली
- घर बैठे-बैठे
- चाँद और रोटियाँ
- चीनी कम
- जूता संहिता
- जैसा आप चाहें
- टू इन वन
- डर दा मामला है
- तब्दीली आयी रे
- तुमको याद रखेंगे गुरु
- तो क्यों धन संचय
- तो छोड़ दूँगा
- द मोनू ट्रायल
- दिले नादान तुझे हुआ क्या है
- देहाती कहीं के
- नेपोकिडनी
- नॉट आउट @हंड्रेड
- नज़र लागी राजा
- पंडी ऑन द वे
- पबजी–लव जी
- प्रयोगशाला से प्रेमपत्र
- फिजेरिया
- बार्टर सिस्टम
- बोलो ज़ुबाँ केसरी
- ब्लैक स्वान इवेंट
- माया महाठगिनी हम जानी
- मीटू बनाम शीटू
- मेरा वो मतलब नहीं था
- मेहँदी लगा कर रखना
- लखनऊ का संत
- लोग सड़क पर
- वर्क फ़्रॉम होम
- वादा तेरा वादा
- विनोद बावफ़ा है
- व्यंग्य लंका
- व्यंग्य समय
- शाह का चमचा
- सदी की शादी
- सबसे बड़ा है पईसा पीर
- सिद्धा पर गिद्ध
- सैंया भये कोतवाल
- हाउ डेयर यू
- हिंडी
- हैप्पी हिन्दी डे
- क़ुदरत का निज़ाम
- स्मृति लेख
- कहानी
- कविता
-
- अब कौन सा रंग बचा साथी
- उस वक़्त अगर मैं तेरे संग होता
- कभी-कभार
- कुछ तुमको भी तो कहना होगा
- गुमशुदा हँसी
- जब आज तुम्हें जी भर देखा
- जब साँझ ढले तुम आती हो
- जय हनुमंत
- तब तुम क्यों चल देती हो
- तब तुमने कविता लिखी बाबूजी
- तुम वापस कब आओगे?
- दिन का गाँव
- दुख की यात्रा
- पापा, तुम बिन जीवन रीता है
- पेट्रोल पंप
- प्रेम मेरा कुछ कम तो नहीं है
- बस तुम कुछ कह तो दो
- भागी हुई लड़की
- मेरे प्रियतम
- यहाँ से सफ़र अकेले होगा
- ये दिन जो इतने उदास हैं
- ये प्रेम कोई बाधा तो नहीं
- ये बहुत देर से जाना
- रोज़गार
- सबसे उदास दिन
- लघुकथा
- बाल साहित्य कविता
- सिनेमा चर्चा
- विडियो
-
- ऑडियो
-