अच्छा आदमी
दिलीप कुमारजीवन ने घड़ी देखी, दो बजकर बीस मिनट हो रहे थे। पौने तीन तक डायरेक्ट लखनऊ वाली बस छूट जानी थी। उसके बाद कई बसें बदलकर ही वो लखनऊ पहुँच सकता था। वक़्त के बारे में सोच कर झुँझला उठा। उसने ऑटो वाले को घुड़का, “मेरी बस छुड़वा दोगे क्या, जल्दी कर ना यार!”
“सामने देखिये साहब, सिग्नल लाल है। रेलवे का फाटक बंद है। दो गाड़ियों की क्रासिंग है, इतना लंबा जाम है। फाटक खुल गया तो भी आधा घण्टा लगेगा निकलने में। उड़कर नहीं जा सकता साहब,” ऑटो वाले ने संयत स्वर में कहा।
“फिर तो पक्का बस छूटेगी मेरी, यही एक सीधी बस है लखनऊ की। अब क्या हो सकता है,।” जीवन ने हताश स्वर में कहा।
“एक काम करिये साहब, आप ऑटो छोड़िये। पैदल क्रासिंग पार कर जाइये। क्रासिंग के बग़ल में मंदिर से लगा हुआ पीछे से एक रास्ता है। उस मोहल्ले के ख़त्म होते ही सोना मोड़ पर कुछ ऑटो मिल जाएँगे जो आपको तत्काल बस अड्डे पर पहुँचा देंगे। लेकिन एक बात है साहब, उस मोहल्ले से सम्भल कर गुज़रियेगा। सूटकेस, गले की चेन की छिनैती हो सकती है, थोड़ा सावधान रहिएगा साहब। उधर एक नेशनल बेकरी है उसके पास ही एक-दो बार छिनैती हुई थी कुछ महीने पहले। चाकू-वाकू भी चल गए थे।”
जीवन ने असमंजस से उसे देखा और कहा, “यार, तू मेरी मुसीबत कम कर रहा है या बढ़ा रहा है। मतलब क्या है तेरा?”
ऑटोवाला थोड़ा ठहरकर बोला, “मेरा कोई मतलब नहीं साहब, मैंने आपको सिर्फ़ रास्ता बताया है। उस पर चलना या ना चलना आप की मर्ज़ी। आप बाहरी हैं तो आपको आगाह कर दिया। वैसे रोज़ नहीं होता ये सब, एक-दो बार हो गया था। अभी दिन है आप बेफ़िक्र होकर जाओ, बहुत लोग उस रास्ते से जा रहे होंगे। आप ख़ातिर जमा रखो, आप जाओ तो आपकी बस मिल जाएगी। पंद्रह-बीस मिनट में आप बस अड्डे पहुँच जाएँगे। और अगर उस रास्ते नहीं जाना है तो रेलवे फाटक खुलने का इंतज़ार करिये। वैसे भी मैं खड़े ऑटो का भाड़ा चार्ज नहीं करूँगा आपको। अब सोच-समझ लीजिये साहब।”
जीवन ने कुछ सोच-विचार किया उसके बाद उसने ऑटो वाले को बीस का नोट पकड़ाया और सूटकेस लेकर ऑटो से उतर गया। उसने पैदल ही रेलवे फाटक को पार किया और फिर ऑटो वाले के बताये रास्ते की तजवीज़ करने लगा। उसने देखा कई लोग मंदिर से लगायत पीछे के रास्ते से जल्दी-जल्दी जा रहे थे। उसने सोचा हो-ना-हो ये लोग भी बस अड्डे जा रहे होंगे।
जीवन भी उन लोगों के पीछे हो लिया। एक-दो मोड़ के बाद उसे नेशनल बेकरी का बड़ा सा बोर्ड नज़र आया। ये बड़े इत्तिफ़ाक़ की बात थी कि जब उसने ख़ुद को नेशनल बेकरी के सामने पाया तो वो अकेला ही था।
वो थोड़ा सहम गया और चौकन्ना हो गया। उसे ख़ुद पर झल्लाहट भी हुई कि एटीएम के इस ज़माने में इतनी ज़्यादा नकदी लेकर चलने की बेवक़ूफ़ी कर बैठा। ख़ुद ही बड़बड़ाया, “यूँ ही नहीं सब मुझे कहते हैं कि मैं अच्छा आदमी तो हूँ मगर अक़्लमंद नहीं।”
उसने सूटकेस पर अपनी पकड़ मज़बूत कर ली। और इधर-उधर देख कर टोह लेने लगा कि कोई उसकी तरफ़ आ तो नहीं रहा है।
“तुम यहाँ, कैसे यहॉं आ गए किसको खोज रहे हो,” एक ज़नाना स्वर उभरा।
जीवन ने ज़नाना आवाज़ की तरफ़ मुँह घुमाया तो बेकरी के सामने के एक घर से एक औरत गोद में बच्ची और झोले में पाव लेकर निकल रही थी।
उस कच्ची बस्ती में आधे प्लास्टर किये हुए मकान में हाथ में दुधमुँही बच्ची लिये उसे मधुरा मिल गयी, वो स्तब्ध रह गया। उसने सपने में भी नहीं सोचा था कि दस ग्यारह सालों बाद उसे मधुरा इस हाल में मिलेगी। मधुरा उसे देखकर हँसी वैसे ही जैसे वो निश्छल हँसा करती थी, बिना पूरे होंठ खोले हुए। उसने इशारा किया तो जीवन चंद क़दम आगे बढ़कर उसकी चौखट तक पहुँच गया।
अपनी अर्द्ध मुस्कान में मधुरा ने पूछा, “बताया नहीं तुमने जीवन लाल, तुम यहाँ कैसे। तुम्हारे जैसा अच्छा आदमी इस मामूली शहर में क्या कर रहा है। किसको खोज रहे हो?”
“अच्छा आदमी, तुम्हें अब भी वो सब बातें याद हैं।”
ये कहकर जीवन चुप हो गया और नज़र नीची करके बोला, “रोज़ी-रोटी के सिलसिले में इस शहर में आया था और बस स्टेशन जाने का शॉर्टकट रास्ता खोज रहा था। मुझे लखनऊ की डायरेक्ट बस पकड़नी है। रेलवे का फाटक बंद था। सो ऑटो छोड़ दिया। मुझे जल्दी बस पकड़नी थी। लेकिन तुम यहाँ इस हाल में। तुम्हारा विवाह तो मुंबई में हुआ था। फिर तुम्हारा घर कहाँ है, पति कहाँ है? और महानगर छोड़कर इस छोटे से क़स्बे में कैसे? किसी रिश्तेदारी में आयी हो क्या?” जीवन ने जल्दी-जल्दी पूछा।
मधुरा ने हँसते हुए कहा, “जल्दी करने की आदत गयी नहीं अब तक तुम्हारी जीवन लाल। जल्दी बस भी पकड़नी है और जल्दी-जल्दी में एक साथ कितने सवाल कर डाले तुमने। दम तो ले लो सही। मुझे यक़ीन तो हो जाये कि हमारी-तुम्हारी मुलाक़ात भी हुई है। बैठो तो सही ज़रा दो घड़ी, अच्छे आदमी,” अधूरी मुस्कान से कहते हुए मधुरा ने उसे कुर्सी पर बैठने का इशारा किया।
जीवन कुर्सी पर बैठ गया। उसने सूटकेस ज़मीन पर रख दिया और हालात को जानने-समझने की कोशिश करने लगा।
जीवन ने घड़ी की तरफ़ नहीं देखा और एकटक मधुरा को देखता रहा। मधुरा ने भी कभी जीवन को, कभी ज़मीन को, कभी छत को निहारा। इस दरम्यान वो बच्ची को थपकियाँ देकर सुलाने की कोशिश करती रही।
कुछ देर यूँ ही वक़्त ठहरा रहा। उन दोनों ने जब अपने-अपने अतीत को ख़ूब याद किया। जब अतीत असहय होने लगा तो मधुरा वर्तमान में लौट आयी।
उसने जीवन की सवालिया आँखों से बचते हुए लेकिन उसी की तरफ़ देखते हुए कहा, “सब बताती हूँ जीवन तुमको। मेरा घर ऊपर है। समझो ये भी है, पानी और नाबदान नीचे ही है। और मेरी शादी नहीं हुई है, ये बच्ची मेरी ही पैदा की हुई है। जिसकी औलाद थी वो भाग गया छोड़कर बिना शादी किये मुझे बिन ब्याही माँ बनाकर। पंकज मुझे मुंबई ले गया था। झूठे आदमी बैठाकर नक़ली ऑफ़िस बनाकर उसने मुझसे कोर्ट मैरिज का नाटक किया। आठ साल तक मैं उसके साथ रही। उसका जी मुझसे जब भर गया तब उसने मुझे छोड़ दिया और मुंबई छोड़कर वापी चला गया। वहाँ किसी और औरत के साथ उसने घर बसा लिया। उसी के घर में रहता है और उसी की कपड़े की दुकान चलाता है। उसने मुझसे नाता तोड़ लिया। उस वक़्त मैं प्रेग्नेंट थी। हाथ में पैसा नहीं, ना कोई जान ना पहचान। क्या करती मैं बेबस देहाती औरत। दुनिया से लड़कर, घर परिवार को लात मार के मैं उससे लव मैरिज करने मुंबई गयी थी। लेकिन मुंबई में ना लव रहा ना मैरिज।”
ये कहते-कहते मधुरा की आँख भर आयी।
जीवन स्तब्ध होकर ये सब सुन रहा था। उसके चेहरे पर कई भाव आये–गए।
मधुरा ने दुपट्टे से अपनी आँखों के आँसू पोंछे।
फिर धीरे से बोली, “पंकज की तलाश में मैं प्रेग्नेंसी की हालत में वापी भी गयी। अपनी शादी और पेट के बच्चे की दुहाई दी, लेकिन वो नहीं पसीजा अलबत्ता उसकी बीवी ने भी मुझे बहुत बेइज़्ज़त किया। हारकर पुलिस के पास गयी। पुलिस ने जाँच-पड़ताल करके बताया कि पकंज और मेरी शादी कभी हुई ही नहीं थी। नक़ली ऑफ़िस में नक़ली शादी की थी पंकज ने मुझसे। तो अब मैं घर से लड़कर लव मैरिज करने गयी लड़की थी जो बाद में बिना विवाह के माँ बन गयी थी और जिसके साथ भागी थी उसने दूसरी शादी कर ली थी। पति ने छोड़ दिया, घर लौट नहीं सकती थी। पुलिस ने भी मदद नहीं की। हाथ में फूटी कौड़ी नहीं, जान देने और भूखों मरने की नौबत आ गयी थी।”
“तो तुम यहाँ नानपारा कैसे पहुँची?” जीवन ने फँसे स्वर में पूछा।
“पेट की बच्ची के साथ मरना मुझे पाप लगा। वहीं मुंबई में मेरी खोली के पास सलमा खाला की बेटी ब्याही थी। ये उन दिनों मुम्बई गयी थीं। इन्होंने मेरा दुखड़ा सुना तो उसी प्रेग्नेंसी की हालत में मुझे यहाँ ले आईं। यहीं मैंने इस बच्ची को जन्म दिया। इन्हीं के दिये इस घर में रहती हूँ। इनकी बेकरी में काम करती हूँ, लेकिन बेकरी में ज़्यादा काम रहता नहीं है। सो इधर-उधर भी छोटे-मोटे काम कर लिया करती हूँ। गुज़ारा हो ही जाता है, देखो कब तक ज़िन्दा रहूँ इन हालात में। अब मैं और मेरी बेटी इसी हाल में गुज़रा कर रहे हैं।”
जीवन स्तब्ध ही रहा, ऊँच–नीच, आगा–पीछा सोचता रहा।
मधुरा ने धीरे से कहा, “जीवन लाल, मैं तब मैं तुम्हें अच्छा आदमी कहती थी तो तुम्हें लगता था कि मैं तुम्हारा मज़ाक उड़ा रही हूँ और जब जीवनलाल कहती थी तब तुम्हें लगता था कि मैं तुम्हारे पुराने टाइप नाम की खिल्ली उड़ा रही हूँ। वास्तव में ऐसा नहीं था। तुम्हारे बारे में कही जाने वाली एक बात पर अब मुझे पक्का यक़ीन हो गया है कि दुनिया में अक़्लमंद आदमी बहुत हैं और अच्छे आदमी कम।”
जीवन को ये बात सुखद तो लगी लेकिन अगले ही क्षण उसे हालात का इम्कान हुआ तो उसने संयत स्वर में कहा, “वो सब पुरानी बातें हैं अब पुरानी बातों का क्या।”
मधुरा कुछ क्षण चुप रही फिर धीरे से बोली, “हाँ, तुम्हारी बात ठीक है कि अब पुरानी बातें बेमतलब हैं। लेकिन ज़िन्दगी ने अचानक मिलवा दिया तो सोचा कि कुछ पुरानी बातें क्लियर कर दूँ ताकि तुम्हारे मन में ना कोई टीस रह जाये और ना ही मेरे मन में कोई अपराध बोध।”
ये कहकर मधुरा चुप हो गयी।
दोनों कुछ क्षण चुप रहे और एक दूसरे से इतर इधर–उधर देखते रहे। जब चुप्पियों की बातें ख़त्म हो गयीं तब दोनों बोलने के लिये मचल उठे मगर सवाल ये था कि पहले बोले कौन?
मधुरा मुँह खोलने ही वाली थी कि व्यग्र स्वर में जीवन ने कहा, “अब बोलो भी। उन बातों का भले ही कोई मतलब ना हो। शायद तुम्हें कहकर और मुझे सुनकर शायद कुछ राहत मिल जाये।”
मधुरा में लरजते हुए कहा, “जीवन इस बात पर तुम शायद अब भी यक़ीन ना करो, लेकिन फिर भी बताए देती हूँ। पंकज और तुम एक साथ मेरी ज़िन्दगी में नहीं थे। तुम्हारे लिये मैंने अपनी मम्मी से और मम्मी ने पापा से ये बात चलायी थी। उस वक़्त घर में बहुत बखेड़ा खड़ा हो गया था। मरने-मारने की नौबत आ गयी थी। मेरे घर वाले लव-मैरिज के सख़्त ख़िलाफ़ थे। उनके सख़्त रवैए से मैं भी डर गयी थी इसीलिए उस वक़्त इतना डर गयी थी कि तुम्हें पसंद करने और तुमसे प्रेम होने के बावजूद मैं भागकर तुमसे शादी करने की हिम्मत ना जुटा सकी।”
जीवन ने बेचैन आँखों से मधुरा को देखा।
मधुरा ने जीवन से आँखें चुराते हुए कहा, “पापा का इतना डर था कि मैं उस वक़्त तुम्हारे साथ क़दम से क़दम नहीं मिला सकी। तुम जब मुझसे निराश हो गए कि हमारा विवाह नहीं हो सकता। जब तुमने मेरी उम्मीद छोड़ दी और दिल्ली चले गए, तो मैंने भी ये मान लिया था कि हमारा विवाह नहीं हो सकता। सब कुछ भुलाकर मैं ज़िन्दगी में आगे बढ़ गयी और तुम्हारे दिल्ली जाने के डेढ़ साल बाद पंकज मेरी ज़िन्दगी में आया।”
जीवन ने मधुरा की तरफ़ बड़ी कातरता और हताशा से देखा।
मधुरा ने धीमे से कहा, “जीवन तुमसे विवाह ना होने पाने की मुझे बहुत टीस थी और घरवालों पर बहुत ग़ुस्सा। इसीलिये करीब डेढ़ साल बाद जब पंकज मेरी ज़िन्दगी में आया तो इस बार मैं डरी नहीं। इस बार मुझे रोना नहीं था, हारना नहीं था, घरवालों के दबाव में नहीं आना था। सो बहुत आसानी से मैं पंकज की बातों में आ गयी और तुमसे छूटे प्रेम की हर तकलीफ़ का बदला लेने के लिये अपने घर वालों से विद्रोह करके बिना आगा–पीछा सोचे पंकज के साथ मुम्बई चली गयी। मैं तुम्हारी गुनहगार हूँ, पापिन हूँ कि ये हिम्मत मैंने तुम्हारे साथ नहीं दिखायी। शायद तुम्हारे साथ किये हुए छल की सज़ा मिली मुझे। यही सोच रहे हो ना तुम जीवन?”
ये कहते हुए मधुरा हँसी लेकिन आँसू उसकी आँखों में तैरते हुए साफ़ दिख रहे थे।
मधुरा को हँसते और आँखों से ढलक आये गालों पर आँसुओं को देखकर जीवन असमंजस में पड़ गया कि वो मधुरा के हँसने में साथ दे या रोने में? चाहकर भी जीवन मुस्कुरा नहीं सका। उसके चेहरे पर असमंजस उभर आया था।
बातें ख़त्म हुईं तो उन दोनों ने फिर चुप्पियाँ ओढ़ लीं। जितना वो दोनों एक दूसरे से ज़ुबानी बात करते थे उतनी ही उनकी चुप्पियाँ भी।
अचानक बच्ची के रोने के स्वर से उन दोनों की तंद्रा टूटी।
मधुरा लपक कर उठी, उसने नल की टोटी खोली, बोतल के दूध में पानी मिलाया और बेटी को कंधे पर लेकर लोहे की सीढ़ियों पर ऊपर चढ़ गयी, जाते-जाते उसने इशारे से कहा, “रुको, आती हूँ।”
सड़क की तरफ़ खुलने वाला दरवाज़ा खुला था। इक्का-दुक्का लोग आ-जा रहे थे। जीवन नीचे टीन की छत तले बैठा रहा, गर्मी से तप रही दोपहरी में वो अपने ग्यारह वर्ष पहले के अलगाव और बीस साल पुराने प्रेम के बारे में जोड़-घटाव, गुणा-भाग करता रहा।
थोड़ी देर बीती तो मधुरा कच्छी और ब्रा पहनकर सीढ़ी से उतरी। उसके बदन पर नाम मात्र के कपड़े देखकर उसे लगा मधुरा नहाने जा रही है और उसके बाक़ी के कपड़े अंदर बाथरूम में होंगे। समय के फेर का आकलन उसने किया कि जो मधुरा दुपट्टे में मुँह छिपाकर नज़रें बचाते हुए शर्माते हुए बचकर निकल जाया करती थी वो आज नाम मात्र के कपड़ों में उसके सामने बेधड़क खड़ी है।
उसने बिना दरवाज़े वाली खिड़कियों की दीवार से लगे लोहे के भारी दरवाज़े को बंद किया। उस दरवाज़े को बंद करने का कोई ख़ास मतलब नहीं था, सड़क से घर के अंदर और अंदर से सड़क का पूरा दृश्य दिखता था। लेकिन आमदरफ़्त ज़रूर रुक जाती थी दरवाज़ा बंद करने से।
मधुरा ने कोने में पड़े एक तख़्त की तरफ़ इशारा करते हुए कहा, “तुम भी अपने कपड़े उतार दो, आओ जल्दी जो करना है कर लो, नहीं तो बच्ची उठ जाएगी कभी भी, तुम्हें इस बात की बड़ी टीस और कसक रहा करती थी ना, कि तुम मुझे हासिल नहीं कर सके। तुम्हें हमेशा लगता था ना कि मैं तुमसे बिस्तर पर सम्बन्ध नहीं बनाती थी तो तुमसे सच्चा प्रेम नहीं करती थी। आज तुम्हारी ये मन की साध भी पूरी हो जाएगी और तुम्हें तुम्हारा पूरा-पूरा प्रेम भी हासिल हो जाएगा। काहे को मन मार के जियो तुम इसके बिना। वैसे तुम्हारी भी बात सही थी कि बिना शरीर के मिले कोई प्रेम पूरा नहीं होता। ये बात तब मैं नहीं समझती थी लेकिन अब मेरी भी समझ में आ गयी। प्रेम-व्रेम यही है सब है, देह से देह ना मिले तो सब बेकार ही है। आओ तुमको भी तुम्हारा हक़ मिलना ही चाहिये।”
ये कहते हुए मधुरा तख़्त पर जाकर अपने शरीर को पसार कर लेट गयी।
थोड़ी देर तक कोई हलचल ना होते देख मधुरा ने कहा, “आओ, क्या दिक़्क़त है अब। मैं राज़ी-ख़ुशी तुम्हें ये मौक़ा दे रही हूँ। पहले भी मुझे तुमको अपनी देह सौंपने में कोई संकोच नहीं था, बस यही डरती थी कि कुँवारी थी तो कोई बच्चा-वच्चा ना ठहर जाए पेट में। गाँव में रहने वाली कुँवारी लड़की को डॉक्टर-दवाई बहुत मुश्किल से तब मिलते थे बच्चा वग़ैरह हटाने में। तब यही डर था, कुँवारी तो अब भी हूँ, मेरा मतलब बिना शादी के और अब बच्चा ठहरने का क्या डर? अब तो बच्चा पैदा हो चुका है। हाँ मेरी देह में अब वो बात नहीं तो तुम्हें शायद मज़ा ना आये उतना। लेकिन मैं जानती थी कि तुम तब भी मज़े के लिये नहीं बल्कि अपने मन की साध के लिये मुझसे जिस्मानी सम्बन्ध बनाना चाहते थे। इससे पहली बात तो तुम्हारे मन की साध पूरी हो जाती कि तुमने मुझे पूरी तरह से हासिल कर लिया और दूसरी बात तुम्हारे मन का ये काँटा भी निकल जाता कि मैंने तुम्हें अपना कुँवारा शरीर सौंप दिया तो मैं तुमसे पूरी तरह से प्यार करती हूँ।”
जीवन असमंजस से उसकी बातों को सुन रहा था, उसकी धमनियों में रक्त का प्रवाह बढ़ चुका था। स्त्री की इस प्रकार की उपस्थिति से वो अपने शरीर में सनसनाहट महसूस कर रहा था। प्रत्यक्ष में वो सहज दिखने की भरपूर कोशिश कर रहा था लेकिन उसके हाव-भाव में असमंजस ही तारी था।
मधुरा ने उसकी मनोदशा को भाँपते हुए कहा, “ऐसा नहीं था जीवन कि आधा-अधूरा और सिर्फ़ बातों वाला प्यार तुमसे करती रही हूँ और देह को छूने का अधिकार अपने पति के लिए बचाकर रखा था। यही सब सोचते थे ना तब तुम। यही बात थी ना, सही कह रही हूँ ना, मैं जानती-समझती सब थी तुम्हारे मन की।
“बस कुछ वजहों से तुम्हारे मन की साध पूरी ना कर सकी थी। चलो अब अपने मन की साध पूरी कर लो, मैं अब भी वही हूँ, बासी ज़रूर हो गयी हूँ, मगर बूढ़ी नहीं।”
ये कहकर मधुरा हँसने लगी लेकिन अचानक हँसते-हँसते गम्भीर हो गयी और उसने आँखें बंद कर लीं।
थोड़ी देर और बीत गयी मगर उस अधखुले कमरे में किसी भी तरह की हलचल नहीं हुई। जीवन सूटकेस पर हाथ रखे बैठा रहा और अनिर्णय की स्थिति में मधुरा को अपलक देखता रहा।
थोड़ी देर तक इतंज़ार करने के बाद कोई हलचल ना होते देख मधुरा ने कुनमुनाते हुए आँखें खोली और फँसे हुए स्वर में बोली, “क्या सोच रहे हो अच्छे आदमी? अब इतने अच्छे भी मत बनो कि दुनिया से ही कट जाओ। बेकार में ऊँच–नीच मत सोचो, तुम मर्द हो तुम्हें इतना क्या सोचना, आओ भी अब। मेरी भी समस्या समझो तुम। बिना कपड़ों के मैं बड़ी देर तक ना ऐसे रह सकती हूँ और ना ये दरवाज़ा बंद रखा जा सकता है लंबे टाइम तक। अभी कोई ना कोई बुलाने आएगा, बच्ची जाग सकती है, ऊपर अकेली है। तुम्हारा ये सब हो जाये तो मुझे और भी काम हैं, घर में मर्द नहीं बैठा है कोई जो खिलाये, मुझे दो पैसे की रोज़ी तलाशने और कमाने बाहर जाना भी जाना है। मुझे कोई शौक़ नहीं चढ़ा है ये सब करने का। मुझे लगा शायद तुम्हारे मन की कोई साध रह गयी हो तो? तो अब पूरी कर लो। आओ ना फिर।”
जीवन ने अपलक देखते हुए अपनी आँखें चौड़ी कीं और सधे स्वर में बोला, “उठो, कपड़े पहन लो, और चलो यहाँ से। मैं तुमसे विवाह करूँगा।”
मधुरा हँस पड़ी और बोली, “तुम विवाहित होगे, नौकरी या बिज़नेस होगा। दिल्ली में रहते हो या लखनऊ में? रईस लग रहे हो तो बीवी भी अच्छी मिली होगी। बाल-बच्चे होंगे, कैसे विवाह करोगे मुझसे? अपनी दुनिया चौपट कर लोगे क्या? वैसे भी मुझे हासिल करने के लिये तुम्हें अब मुझसे विवाह करने की ज़रूरत नहीं, हाँ पहले शायद मुझे हासिल करने के लिये विवाह की ज़रूरत पड़ सकती थी, लेकिन अब तो बिल्कुल भी नहीं। तुम बिल्कुल नहीं बदले तब भी बात-बात में विवाह करने को तैयार हो जाते थे और अब भी विवाह करने को तैयार हो। तुम भले ही अब भी अच्छे आदमी होगे लेकिन अब मैं अच्छी औरत नहीं रही। सेकेंड हैंड समझो मुझे तुम।”
ये कहते हुए मधुरा के होंठों पर मुस्कान बिखर गयी।
जीवन ने अपलक देखते हुए सर्द स्वर में कहा, “दुबारा नहीं कहूँगा, उठो कपड़े पहनो, बच्ची को लो और अगर ज़रूरी समझो तो कोई सामान अपने साथ ले लो, वरना कुछ भी नहीं लो। अगर तुम मुझे तब अच्छा आदमी समझती थी और अब भी अच्छा आदमी ही समझती हो तो फिर चलो मेंरे साथ यहाँ से अभी। मैं तुमसे विवाह करूँगा। मेरा बिज़नेस, नौकरी, बाल-बच्चे वग़ैरह की चिंता तुम मत करो। वो मेरा सिरदर्द है। मैं तुम्हें इस हाल में रहने नहीं दे सकता। फ़ाइनल बात कह रहा हूँ और काफ़ी सोच-समझ कर कह रहा हूँ। अब ज़्यादा सवाल-जवाब मत करना। बच्ची को लो और चलो।”
जीवन के भिंचे हुए चेहरे को देखकर मधुरा सहम गयी। उसके चेहरे पर मुस्कुराहट के बजाय विषाद और असमंजस फैल गया।
मधुरा अपलक जीवन को देखे जा रही थी और जीवन ने सिगरेट सुलगा ली थी और कश लेने के बाद खिड़की के बाहर देखना शुरू कर दिया था। मधुरा ने इस बात पर सोच-विचार करना शुरू कर दिया था कि वाक़ई जीवन लाल इतना अच्छा आदमी है या उसकी अक़्लमंदी में हमेशा की तरह फिर कमी वाली कोई बात हो गयी है।
0 टिप्पणियाँ
कृपया टिप्पणी दें
लेखक की अन्य कृतियाँ
- हास्य-व्यंग्य आलेख-कहानी
-
- 'हैप्पी बर्थ डे'
- अँधेर नगरी प्लेब्वॉय राजा
- आपको क्या तकलीफ़ है
- इंग्लिश पप्पू
- उस्ताद और शागिर्द
- और क्या चाहिए
- कबिरा खड़ा बाजार में
- कुविता में कविता
- कूल बनाये फ़ूल
- खेला होबे
- गोली नेकी वाली
- घर बैठे-बैठे
- चाँद और रोटियाँ
- चीनी कम
- जूता संहिता
- जैसा आप चाहें
- टू इन वन
- डर दा मामला है
- तब्दीली आयी रे
- तुमको याद रखेंगे गुरु
- तो क्यों धन संचय
- तो छोड़ दूँगा
- द मोनू ट्रायल
- दिले नादान तुझे हुआ क्या है
- देहाती कहीं के
- नेपोकिडनी
- नॉट आउट @हंड्रेड
- नज़र लागी राजा
- पंडी ऑन द वे
- पबजी–लव जी
- फिजेरिया
- बार्टर सिस्टम
- बोलो ज़ुबाँ केसरी
- ब्लैक स्वान इवेंट
- माया महाठगिनी हम जानी
- मीटू बनाम शीटू
- मेरा वो मतलब नहीं था
- मेहँदी लगा कर रखना
- लखनऊ का संत
- लोग सड़क पर
- वर्क फ़्रॉम होम
- वादा तेरा वादा
- विनोद बावफ़ा है
- व्यंग्य लंका
- व्यंग्य समय
- शाह का चमचा
- सदी की शादी
- सबसे बड़ा है पईसा पीर
- सैंया भये कोतवाल
- हाउ डेयर यू
- हिंडी
- हैप्पी हिन्दी डे
- क़ुदरत का निज़ाम
- कहानी
- कविता
-
- अब कौन सा रंग बचा साथी
- उस वक़्त अगर मैं तेरे संग होता
- कभी-कभार
- कुछ तुमको भी तो कहना होगा
- गुमशुदा हँसी
- जब आज तुम्हें जी भर देखा
- जब साँझ ढले तुम आती हो
- जय हनुमंत
- तब तुम क्यों चल देती हो
- तब तुमने कविता लिखी बाबूजी
- तुम वापस कब आओगे?
- दिन का गाँव
- दुख की यात्रा
- पापा, तुम बिन जीवन रीता है
- पेट्रोल पंप
- प्रेम मेरा कुछ कम तो नहीं है
- बस तुम कुछ कह तो दो
- भागी हुई लड़की
- मेरे प्रियतम
- यहाँ से सफ़र अकेले होगा
- ये दिन जो इतने उदास हैं
- ये प्रेम कोई बाधा तो नहीं
- ये बहुत देर से जाना
- रोज़गार
- सबसे उदास दिन
- लघुकथा
- बाल साहित्य कविता
- सिनेमा चर्चा
- विडियो
-
- ऑडियो
-