डरता है वो कैसे घर से बाहर निकले

20-03-2015

डरता है वो कैसे घर से बाहर निकले

डॉ. शोभा श्रीवास्तव

डरता है वो कैसे घर से बाहर निकले
क़दम-क़दम पर लोग दिखाते तेवर निकले

हीरे जान के जिनको बहुत सहेजा हमने,
वो तो सिर्फ़ चमकने वाले पत्थर निकले

जाने क्यों इक हूक सी उठ जाती है दिल पर,
जब-जब भी हम उसकी गली से होकर निकले

देने वाले से क्या शिकवा, कैसी शिकायत,
लेकर अपनी फटी हुई हम चादर निकले

जिन लोगों पर ऊँगली कभी उठाई तुमने,
वही लोग अब शोभा तुमसे बेहतर निकले

0 टिप्पणियाँ

कृपया टिप्पणी दें

लेखक की अन्य कृतियाँ

ग़ज़ल
गीत-नवगीत
कविता
हास्य-व्यंग्य आलेख-कहानी
नज़्म
कविता-मुक्तक
दोहे
सामाजिक आलेख
रचना समीक्षा
साहित्यिक आलेख
बाल साहित्य कविता
विडियो
ऑडियो

विशेषांक में