भीकम सिंह – ताँका – नव वर्ष

01-01-2024

भीकम सिंह – ताँका – नव वर्ष

भीकम सिंह (अंक: 244, जनवरी प्रथम, 2024 में प्रकाशित)


1.
लो, विदा हुई
एक और साल की
सोचें -विचारें
कैलेण्डर वाॅल की
कुछ नये ढाल की ।
 
2.
अस्त हुआ है
एक वर्ष का सूर्य
दु:ख सहते
नई तारीखें लेके
आओ, फिर बहते ।
 
3.
पुराना वर्ष
प्रश्नों को छोड़ गया
कल के लिए
उदय हुआ नया
ज्यों बदल के लिए ।
 
4.
ठेल -ठाल के
जैसे तैसे बीता है
पुराना वर्ष
आओ, नये के देखें
विषाद और हर्ष ।

2 टिप्पणियाँ

  • 3 Jan, 2024 09:10 PM

    अति उत्तम

  • 31 Dec, 2023 10:13 AM

    आपको भी जाते वर्ष की विदाई के साथ नववर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं सर।आपकी परिछाई की छाया भी हमारे ऊपर सदा बनी रहे।

कृपया टिप्पणी दें

लेखक की अन्य कृतियाँ

कविता-ताँका
कविता
यात्रा-संस्मरण
लघुकथा
कहानी
अनूदित लघुकथा
कविता - हाइकु
चोका
कविता - क्षणिका
विडियो
ऑडियो

विशेषांक में