ये पवित्र धर्मग्रंथ अपवित्र हो जाते

15-06-2022

ये पवित्र धर्मग्रंथ अपवित्र हो जाते

विनय कुमार ’विनायक’ (अंक: 207, जून द्वितीय, 2022 में प्रकाशित)

गीता, जिंद अवेस्ता, त्रिपिटक, 
बाइबल, क़ुरान, गुरुग्रंथ साहिब
ये पवित्र धर्मग्रंथ हैं, 
जिन्हें अपने-अपने खाँचे; 
मंदिर, फ़ायर टेंपल, मठ, गिरजाघर, 
मस्जिद, गुरुद्वारा के सिवा रखे जाते हैं 
कोर्ट-कैट कटघरे में भी! 
 
पूजा-पाठ-नमाज-कीर्तन से वंचित
धूप-दीप-अगरबत्ती के बिना भी! 
 
फिर भी बची रहती है इनकी पवित्रता
इन पवित्र धर्मग्रंथों के अपने-अपने अनुयायी
इन ग्रंथों को छूकर क़सम खाते हैं
झूठी गवाही देने के लिए भी! 
 
फिर भी बची रहती है इनकी पवित्रता
किन्तु एक को दूसरे के खाँचे में
लाख पवित्रता के साथ रखने पर भी
अपवित्र हो जाते हैं ये पवित्र धर्मग्रंथ
भ्रष्ट हो जाता है मंदिर/मस्जिद! 
 
मौलवियों के लिए मना है गीता का ज्ञान
काफ़िरों के लिए मना है क़ुरान को छूना
आज किसी काफ़िर के क़मीज़ से क़ुरान
और मोमिन के कुर्ते से गीता का बरामद होना 
कोई विस्फोटक हथियार बरामद होने जैसा है! 
 
लग सकता है इल्ज़ाम 
पवित्र ग्रंथ को अपवित्र करने का, 
पन्ना चीर-फाड़ करने का/छेड़-छाड़ करने का! 
 
अस्तु पवित्रता के साथ प्रणाम 
उन पवित्र धर्मग्रंथों को बिना छुए, 
वर्जित हैं जिनके दर्शन विधर्मियों के लिए! 
 
इस संकट की घड़ी में काफ़ी है
बिना भेदभाव के दान में मिले पाकेट गीता
जिसे रखता हूँ पाकेट में 
पंडितों के समक्ष पोथी की तरह दबा लेता हूँ
पसीने से गंधाए काँख में! 
 
मौलवियों के सामने उलटी तरफ़ से 
पलटता हूँ गीता के पन्नों को
पादरियों के सामने स्वास्तिक चिह्न को
थोड़ा नीचे लंबाकर बनाता हूँ क्रास
क्राइस्ट कथन ‘प्रेम ही ईश्वर है'
कृष्ण गीता से मिलाता हूँ! 
 
सरकारी हुक्मरानों के सामने पाकेट में रखकर
चुपचाप सरकारी धर्म निभाता हूँ
‘त्वमेव माता च पिता त्वमेव..' 
गीता के अठारहों अध्याय का पुरोवाक
दुहराता हूँ सर-सर कहकर! 
 
सारे धर्माधिकारी/मैकालेवादी अधिकारी
झेलते हैं तिलमिलाहट में सिरफिरा पागल कहकर! 
 
वस्तुतः पागल होना, भेदभाव से परे होना है
पागल होकर ही हिन्दू-मुस्लिम-ईसाई से परे हो जाना है
पागल होकर ही जातिवादी ख़ेमों से हट जाना है
पागल होकर ही बच जाना है, घूँस लेने-देने के चक्कर से! 
 
पागल से आश्वस्त रहते अच्छे और बुरे भी
पागल होना सुरक्षा कवच है ख़ुद से/ दुश्मनों से भी
पागल होकर पढ़ लेता हूँ गीता में
पारसी-ईरानियों का जिंद अवेस्ता/वेद के छंद
यहूदी-ईसाइयों का ओल्ड टेस्टामेंट
बौद्ध/जैन का मध्यम मार्ग/स्यादवाद! 
 
पागल होकर ही उलटी गीता पढ़कर
सीधा क़ुरान को समझ लेता हूँ
पागल होकर ही गीता को मुक्तक सा पढ़कर
गुरु ग्रंथ साहिब समझता हूँ! 
 
पागल होकर ही गीता को गंधाए काँख में लिथड़कर
बचा लेता हूँ सभी पवित्र ग्रंथों की पवित्रता! 
 
कि गीता है लोभ, मोह, रिश्तेदारी, तरफ़दारी, 
भाई-भतीजावाद से मुक्ति का धर्म ग्रंथ, 
सफल मानुषी उद्घोष, सत्यमेव जयते का! 
–-विनय कुमार विनायक
दुमका, झारखंड-814101। 

0 टिप्पणियाँ

कृपया टिप्पणी दें

लेखक की अन्य कृतियाँ

कविता
नज़्म
ऐतिहासिक
हास्य-व्यंग्य कविता
विडियो
ऑडियो

विशेषांक में