अच्छे बेटे का फ़र्ज़

09-02-2017

अच्छे बेटे का फ़र्ज़

सुभाष चन्द्र लखेड़ा

रागिनी और शेखर के घर आमने-सामने थे। बचपन में उस मोहल्ले की गलियों में वे साथ-साथ रेत के घरौंदे बनाते रहे। किशोरावस्था में वे एक ही सरकारी स्कूल में पढ़ते रहे। यौवन की दहलीज़ पर क़दम पड़े तो न जाने उन्हें यह अहसास कब हुआ कि अब उन्हें दूसरों से नज़रें बचाकर मिलना चाहिए। मोबाइल पर देर रात तक बातें करना उनकी दिनचर्या में शामिल था। ख़ैर, फिर वह दिन भी आया जब रागिनी को उसकी माँ ने शेखर से दूर रहने का आदेश दिया। उधर शेखर के बाप ने भी उसे डाँटते हुए कहा, "तुम्हारा रिश्ता तो मैंने वर्षों पहले अपने एक अभिन्न मित्र की बेटी से तय कर लिया था। तुम्हें ख़ुद को एक अच्छा बेटा साबित करना होगा।"

बहरहाल, उस दिन जब उस मोहल्ले में रागिनी की बारात आई तो एक अच्छे बेटे का फ़र्ज़ निभाते हुए शेखर अपने माता-पिता के साथ पास के दूसरे क़सबे में बाप के अभिन्न मित्र के घर अपनी सगाई की दावत जीम रहा था।

0 टिप्पणियाँ

कृपया टिप्पणी दें

लेखक की अन्य कृतियाँ

कविता - हाइकु
स्मृति लेख
लघुकथा
चिन्तन
आप-बीती
सांस्कृतिक कथा
हास्य-व्यंग्य आलेख-कहानी
व्यक्ति चित्र
कविता-मुक्तक
साहित्यिक आलेख
विडियो
ऑडियो

विशेषांक में