इधर-उधर की

 

प्रिय मित्रो, 

भारत में वसंत पंचमी के बाद अगले उत्सव होली की प्रतीक्षा हो रही होगी। उससे भी बड़ा प्रजातन्त्र का उत्सव मनाने के लिए चुनाव की गहमा-गहमी भी आलस्य त्यागने के लिए करवट बदलने लगी होगी। जिस तरह बारात के आगे-आगे ढोल-ताशे वाले चलते हैं वैसे भी चुनावों से पहले आन्दोलन-जीवियों, प्रदर्शनों और जुलूसों की ऋतु भी आ जाती है और वह भी चुनावों से पहले जुटने लगते हैं। पोस्टर छापने वाले नोट छापने लगते हैं, पोस्टर चिपकाने वाले भी चाँदी कूटने लगते हैं। चुनावी सभाओं की भी अपनी ही अलग अर्थ व्यवस्था होती है। कोई दरियाँ किराये पर दे-ले रहा है तो दूसरा कुर्सियों को किराये पर दे रहा है तीसरा उन्हें लगा रहा है। कोई मंच से वायदे करने के लिए माईक टैस्ट कर रहा है तो कोई लाऊड स्पीकर का मुँह घुमा कर विपक्ष को चुप करवाने का प्रयास कर रहा है। 

काश कैनेडा में भी चुनाव उतने ही रंगीन होते जितने कि भारत में होते हैं! 

एक बात का अफ़सोस मुझे सदा से ही रहा है कि मैं भारत में मतदान के योग्य होने से पहले ही कैनेडा आ गया। भारत में एक बार भी मतदान नहीं किया। 

कैनेडा में तो पता ही नहीं चलता कि कब चुनाव आए और कब गए। न तो चुनाव जीतने पर जुलूस निकलते हैं और न ढोल-नगाड़े बजते हैं। भारत में तो हारने वाले के मुहल्ले में विशेष रूप से स्वर अधिक तीव्र हो जाते थे। यहाँ पर पार्टी के नेता के लिए अवश्य किसी बड़े हाल में भीड़ जुट जाती है वरना तो किसी छोटे से हाल में गिनती के लोग इकट्ठे हो गए तो हो गए न हुए तो न हुए। वैसे भी कनेडियन राजनीति के प्रति एक उदासीन समाज है। 

ऐसी राजनीतिक व्यवस्था में अगर जगमीत सिंह, जस्टिन को अपनी उँगलियों पर नचवा ले तो कोई बड़ी बात नहीं। 

इस बार के साहित्य कुञ्ज के अंक में डॉ. उषा रानी बंसल का पत्रकारिता के इतिहास से संबंधित एक आलेख प्रकाशित हो रहा है। इसका शीर्षक है “औपनिवेशिक भारत में पत्रकारिता और राजनीति।” मुझे यह लेख ज्ञानवर्द्धक और रोचक लगा। राजनीति और पत्रकारिता का चोल-दामन का साथ है। दोनों एक दूसरे के लिए पराजीवी हैं। आधुनिक युग में समाचार प्रसारण के माध्यम इतने बढ़ गए हैं कि उन पर कोई भी अंकुश लगाना असम्भव सा हो गया है। संभवतः यही कारण है कि जैसे जैसे हम चुनावों के समीप पहुँच रहे हैं, कविताओं और आलेखों में राजनीति के स्वर तीक्ष्ण होने लगे हैं। खेद है कि ऐसी रचनाओं को मैं प्रकाशित करने में असमर्थ हूँ। कृपया राजनैतिक पत्रकारिता और साहित्यिक पत्रकारिता की परिभाषा को पढ़ें, समझें और अपने रचना को उपयुक्त पत्रिका में प्रकाशन के लिए भेजें।

3 टिप्पणियाँ

  • 31 Mar, 2024 02:45 PM

    कृपया साहित्य कुंज पत्रिका का पता भेजनें का कष्ट करें

  • सुमन जी: इस बात में कोई दो मत नहीं हैं कि चुनाव के समय जोशीलापन, गर्मागर्मी और धूंधड़ाका जो भारत में देखने को मिलते है वह यहाँ सब कैनेडा में कहाँ। यहाँ कभी कभी तो किसी भी पार्टी के चुनाव में लड़ने वाले उम्मीदवार या फिर उनके कैनवैस करने वाले वालन्ट्रियरों की शकल भी देखने को नहीं मिलती और चुनाव समाप्त हो जाते हैं। जब कभी भी किसी पार्टी के उम्मीदवार को आपके लॉन में अपना साइन लगाने की इच्छा होती है तो वो शायद आपके घर की घण्टी अवश्य बजा देगा। एक बार तो मस्ती लेने के लिये कैनेडा की तीनों पार्टियों को मैं ने अपने लॉन में साइन लगाने की अनुमति दे दी। मेरे लॉन में तीनों पार्टियों के साइन देखकर मेरे पड़ॉसी भी चकरा गये कि मैं किस पार्टी को वोट दे रहा हूँ। एकाध ने तो जब पूछा तो हँस कर जवाब दिया कि जो कोई भी पहले वोट माँगने आयेगा।

  • 15 Mar, 2024 10:11 PM

    भारत की राजनीति और चुनाओं की खूब झाँकी दिखायी। हमलोग तो साक्षात देख ही रहे हैं लेकिन विदेश की खिड़की से कैसा दिखता है माहौल आपको पढ़ कर समझ में आया। वैसे साहित्य और राजनीति का साथ भी चोली दामन का है। कवि या लेखक राजनीतिक परिवेश से कटा कैसे रह सकता है। सीधे तौर पर नहीं लेकिन साहित्य में राजनीति अनर्निहित तो रहती ही है। ये बात सही है कि पत्रिकाओं का फोकस किस विषय पर है ये मायने रखता है। पठनीय सम्पादकीय के लिए धन्यवाद।

कृपया टिप्पणी दें

सम्पादकीय (पुराने अंक)

2024
2023
2022
2021
2020
2019
2018
2017
2016
2015