वो शख़्स

15-10-2022

वो शख़्स

प्रीति अग्रवाल 'अनुजा' (अंक: 215, अक्टूबर द्वितीय, 2022 में प्रकाशित)

पहेली नहीं हूँ, सहेली हूँ मैं
ज़िन्दगी हूँ
हर पल नवेली हूँ मैं, 
मुझे सूझते, बूझते जो रहे
तो पानी ढलकती
हथेली हूँ मैं, 
इक बार मिलूँगी, दोबारा नहीं
ज़ाया मुझे
यूँही करना नहीं, 
ज़िन्दगी हूँ, बड़ी अनमोल हूँ मैं
न मुझसा कोई
बेजोड़ हूँ मैं। 
 
कल का मुझे भी, नहीं है पता
न सोच में उसकी
तू ख़ुद को सता, 
कल किसने देखा, वो इक ख़्वाब है
जो है आज है
बाक़ी बेकार है, 
जो मन में तेरे है, तू वो कर गुज़र
चंद घड़ियाँ यहीं
तू यूँ कर बसर
कि हैरान हों और सभी ये कहें—
क्या ख़ूब था वो शख़्स
कितना ज़िंदा था वो
जिससे माँगती थी ख़ुद
ज़िन्दगी, ज़िन्दगी . . .
 
जिससे माँगती थी ख़ुद ज़िन्दगी
ज़िन्दगी! 

0 टिप्पणियाँ

कृपया टिप्पणी दें

लेखक की अन्य कृतियाँ

कविता - हाइकु
कविता-चोका
कविता
लघुकथा
कविता - क्षणिका
सिनेमा चर्चा
कविता-ताँका
हास्य-व्यंग्य कविता
कहानी
विडियो
ऑडियो