"अगर मैं तगादा न करूँ तो आप को तो कुछ भी याद न रहे . . . कितने दिन से कह रही हूँ कि गुप्ता जी से सीमा के रिश्ते की बात चलाओ . . . सुना है दो हफ़्ते में उनका बेटा अमरीका से आने वाला है . . . यूँ हाथ पे हाथ धर के बैठे रहे तो सारे अच्छे रिश्ते निकल जाएँगे . . . "
"लता, तुम सब जानते हुए भी ऐसा कह रही हो . . . गुप्ता जी पक्के व्यापारी हैं . . . सबसे कहते फिरते हैं कि बेटे की पढ़ाई में चाँदी लगाई है . . . तो क्या दहेज़ में सोने की उम्मीद नहीं करेंगे . . . ऐसों के घर अपनी बेटी देना क्या उचित होगा . . . "
"किसी लड़के की पढ़ाई कम बता देते हो . . . किसी की नौकरी हल्की बता देते हो . . . किसी का घर-परिवार पसन्द नहीं आता . . . आप ने तो कर ली बेटी की शादी . . .
" . . . ये चंदा और छुट्टी लेकर बैठ गयी है . . . इस महीने में यह तीसरी छुट्टी है . . . मैंने टोका तो कह रही थी पैसे काट लेना . . . अपनी लड़की के लिए रिश्ता देख रही है . . . नखरे इतने हैं कि कोई नाक के नीचे ही नहीं आ रहा . . . हर बार कह देती है, "पसन्द ना आया, छोरी की ज़िंदगी का सवाल है बीबीजी, ऐसे कैसे किसी को भी दे दें, . . . यह भी नहीं सोचती की दो छोरी और बैठी हैं इसके बाद ब्याहने को . . .
"अब आप क्यों चुप्पी साधे बैठे हैं, मेरी बात का कुछ तो जवाब दीजिए . . . ."
"तुम्हें अब भी जवाब चाहिए . . . ," शुक्ला जी के चेहरे पर भीनी सी हँसी थी . . . बड़े इत्मीनान से उन्होंने अख़बार का पन्ना पलटा और चाय की चुस्की भरकर फिर से लीन हो गए . . .
. . . उन्हें पता था, लता अब कुछ देर तक, या शायद काफ़ी देर तक, कुछ नहीं कहेगी . . . !
2 टिप्पणियाँ
-
आपके प्रोत्साहन भरे शब्दों के लिए बहुत बहुत धन्यवाद सरिता जी!!
-
कम शब्दों में बहुत गहरी बात
कृपया टिप्पणी दें
लेखक की अन्य कृतियाँ
- लघुकथा
- कविता - हाइकु
- कविता-माहिया
- कविता-चोका
- कविता
- कविता - क्षणिका
-
- अनुभूतियाँ–001 : 'अनुजा’
- अनुभूतियाँ–002 : 'अनुजा’
- प्रीति अग्रवाल 'अनुजा' – 002
- प्रीति अग्रवाल 'अनुजा' – 003
- प्रीति अग्रवाल 'अनुजा' – 004
- प्रीति अग्रवाल ’अनुजा’ – 001
- प्रीति अग्रवाल ’अनुजा’ – 005
- प्रीति अग्रवाल ’अनुजा’ – 006
- प्रीति अग्रवाल ’अनुजा’ – 007
- प्रीति अग्रवाल ’अनुजा’ – 008
- प्रीति अग्रवाल ’अनुजा’ – 009
- प्रीति अग्रवाल ’अनुजा’ – 010
- प्रीति अग्रवाल ’अनुजा’ – 011
- सिनेमा चर्चा
- कविता-ताँका
- हास्य-व्यंग्य कविता
- कहानी
- विडियो
-
- ऑडियो
-