बात वही थी, पर न जाने क्यों पीड़ा हर बार नई-सी देती थी।
‘मैं ऐसा ही हूँ, रहना हो तो रहो, नहीं तो अपने घर चली जाओ।’
इस एक वाक्य के आगे रीता के सभी तर्क-वितर्क, निवेदन, धूल हो जाते। उसकी छोटी-छोटी इच्छाएँ उसके सामने छटपटा कर दम तोड़ देतीं और वो, बेबस, कुछ न कर पाती।
इन्हीं शब्दों की गूँज में मिल जाते माँ के शब्द, ‘आज से वही तेरा घर है, हँसती खेलती सौ बार आना, पर पति से झगड़ कर कभी नहीं . . .’
जाली के दरवाज़े के पार एक बेसहारा अपने परिवार के साथ खड़ी करुण स्वर में गुहार लगा रही थी, “अरे! कोई मदद कर दो . . . बाढ़ में सब उजड़ गया . . . हम बेघर हो गए . . .।”
रीता ने बटुए से 20रु. का नोट निकाला, फिर कुछ सोच कर उसकी ओर 100 रु. का नोट बढ़ा दिया।
बेघर होने का दर्द, वो जानती थी!
1 टिप्पणियाँ
-
बहुत सुन्दर।
कृपया टिप्पणी दें
लेखक की अन्य कृतियाँ
- लघुकथा
- कविता - हाइकु
- कविता-माहिया
- कविता-चोका
- कविता
- कविता - क्षणिका
-
- अनुभूतियाँ–001 : 'अनुजा’
- अनुभूतियाँ–002 : 'अनुजा’
- प्रीति अग्रवाल 'अनुजा' – 002
- प्रीति अग्रवाल 'अनुजा' – 003
- प्रीति अग्रवाल 'अनुजा' – 004
- प्रीति अग्रवाल ’अनुजा’ – 001
- प्रीति अग्रवाल ’अनुजा’ – 005
- प्रीति अग्रवाल ’अनुजा’ – 006
- प्रीति अग्रवाल ’अनुजा’ – 007
- प्रीति अग्रवाल ’अनुजा’ – 008
- प्रीति अग्रवाल ’अनुजा’ – 009
- प्रीति अग्रवाल ’अनुजा’ – 010
- प्रीति अग्रवाल ’अनुजा’ – 011
- सिनेमा चर्चा
- कविता-ताँका
- हास्य-व्यंग्य कविता
- कहानी
- विडियो
-
- ऑडियो
-