मसीहा

प्रीति अग्रवाल 'अनुजा' (अंक: 223, फरवरी द्वितीय, 2023 में प्रकाशित)

 

दर-ब-दर भटका किए
हम किससे कहते ‘थक गए’
चिलचिलाती धूप में
वो बन के साया आ गया . . . 
 
बूँद को तरसा किए
बस रेत ही का ढेर थे
ख़ुश्क से इस दौर में
वो बन के सागर आ गया . . . 
 
रात गहरी थी भयानक
सूझता कुछ भी न था
सहमे सिमटे चल रहे
वो बन के जुगनू आ गया . . . 
 
कड़क रही थी बिजलियाँ
सरपट हवा पुरज़ोर थी
सूझता कुछ भी न था
वो रहनुमा बन आ गया . . . 
 
दूर तक बस धूल ही थी
मंज़िलें भी लापता
बाँटने तन्हाइयाँ
वो हमसफ़र बन आ गया . . . 
 
टीसते थे ज़ख़्म गहरे
चोट दिल पर झेलकर
आह! बैठे थे दबा
हमदर्द बन वो आ गया . . . 
 
रुँधे गले में उठ रही थी
सिसकियाँ दबी दबी
शोर मेरे जी का कहने
हमज़ुबां बन आ गया . . . 
 
ज़िन्दगी का रुख़ बदल
वो ले चला जिस भी तरफ़
काट बन्धन दर्द के
वो बन मसीहा आ गया! 

0 टिप्पणियाँ

कृपया टिप्पणी दें

लेखक की अन्य कृतियाँ

कविता - हाइकु
कविता-चोका
कविता
लघुकथा
कविता - क्षणिका
सिनेमा चर्चा
कविता-ताँका
हास्य-व्यंग्य कविता
कहानी
विडियो
ऑडियो