एक थी यशोधरा

15-05-2025

एक थी यशोधरा

प्रीति अग्रवाल 'अनुजा' (अंक: 277, मई द्वितीय, 2025 में प्रकाशित)

 

नीरव रात्रि
एकांत में निकले
खोजने सत्य
सिद्धार्थ महल से
न कोई विदा
यशोधरा से माँगी
न कोई संकेत
जिससे जान पाती
नन्हा राहुल
छोड़ मैया सहारे
यशोधरा के
मन में निरन्तर
यही टीसता
क्या मैं बनती बाधा
साथ न देती
क्या यही सोचकर
निकल पड़े
वो बिना कहे-सुने
क्यों मन मेरा
पहचान न पाए
यही मनाऊँ
पावें ज्ञान प्रकाश
मोक्ष का मार्ग
जनहित दिखाएँ
हूँ बड़भागी
उनकी अर्द्धांगिनी
प्रेम पात्र बनी मैं!! 

0 टिप्पणियाँ

कृपया टिप्पणी दें

लेखक की अन्य कृतियाँ

चोका
कविता - हाइकु
लघुकथा
कविता-माहिया
कविता-चोका
कविता
कविता - क्षणिका
सिनेमा चर्चा
कविता-ताँका
हास्य-व्यंग्य कविता
कहानी
विडियो
ऑडियो