प्रीति अग्रवाल 'अनुजा' – 004
प्रीति अग्रवाल 'अनुजा'1.
ग़लीचे पे
काग़ज़ के,
क़लम हाथ थामे . . .
मैं उड़ने लगी
आसमानों में नीले!
2.
ख़ुशक़िस्मत
पतंग-सी
बेपरवाह चली,
जबसे है डोर
तेरे हाथों थमी . . .!
3.
ख़ुशी
आती,
खटखटाती,
लौट जाती . . .
मैंने ख़ुद को
ख़ुश होने की
इजाज़त न दी थी . . .।
4.
क़ुसूर
किसका था कम
और किसका ज़्यादा,
बेकार है बहस
कभी ख़त्म न होगी . . .।
5.
खाईं क़समें बहुत
जीने-मरने की संग,
कभी बिछड़ेंगे
ये,
ज़िक्र आया ही नहीं . . .!
6.
दीवाने हुए जब
तभी जान पाए,
बेख़ुदी
ज़िन्दगी में
बहुत है ज़रूरी . . .!
7.
जो मिले हैं दोबारा
कहो क्या करें?
नए वादे . . .?
या
अधूरों को पूरा करें . . .?
8.
सब जानते हैं जिसको
वो तो, कोई और है . . .
बस तुम्हारे आगे
मैं,
मैं हो जाती हूँ।
9.
अब भी रड़कते हैं
आँखों में
नून के वो कण,
जिन्हें
आँसू बन बहने की
इजाज़त न थी . . .।
10.
सागर की मौज
ऐसी कश्ती को भायी
बेख़बर ,
किनारे से
कितनी दूर चली आई . . .।
0 टिप्पणियाँ
कृपया टिप्पणी दें
लेखक की अन्य कृतियाँ
- लघुकथा
- कविता - हाइकु
- कविता-माहिया
- कविता-चोका
- कविता
- कविता - क्षणिका
-
- अनुभूतियाँ–001 : 'अनुजा’
- अनुभूतियाँ–002 : 'अनुजा’
- प्रीति अग्रवाल 'अनुजा' – 002
- प्रीति अग्रवाल 'अनुजा' – 003
- प्रीति अग्रवाल 'अनुजा' – 004
- प्रीति अग्रवाल ’अनुजा’ – 001
- प्रीति अग्रवाल ’अनुजा’ – 005
- प्रीति अग्रवाल ’अनुजा’ – 006
- प्रीति अग्रवाल ’अनुजा’ – 007
- प्रीति अग्रवाल ’अनुजा’ – 008
- प्रीति अग्रवाल ’अनुजा’ – 009
- प्रीति अग्रवाल ’अनुजा’ – 010
- प्रीति अग्रवाल ’अनुजा’ – 011
- सिनेमा चर्चा
- कविता-ताँका
- हास्य-व्यंग्य कविता
- कहानी
- विडियो
-
- ऑडियो
-