समस्या

01-12-2022

समस्या

सुनील कुमार शर्मा  (अंक: 218, दिसंबर प्रथम, 2022 में प्रकाशित)

“आपने रास्ते के किनारे खड़े छायादार पेड़ को काटकर उस लोगों के लिए समस्या खड़ी कर दी, जो आते-जाते इसकी ठंडी छाया में दो घड़ी विश्राम कर लिया करते थे; क्योंकि इस रास्ते पर कोई दूसरा पेड़ नहीं हैं,” वह कच्चे रास्ते के साथ लगते खेत की मेढ़ पर काटकर गिराए गए पेड़ की ओर इशारा करते हुए खेत के मालिक से बोला। 

“इसकी छाया की समस्या के कारण तो इसको काटना पड़ा; क्योंकि इसकी घनी छाया के नीचे एक दाना भी फ़सल नहीं होती,” खेत का मालिक उसे खा जाने वाली नज़रों से देखते हुए बोला। 

“फ़सल के लिए इतना बड़ा खेत क्या कम है . . .?” खेत के मालिक के तेवर देखते हुए, वह इतना कहने की हिम्मत नहीं कर पाया।

0 टिप्पणियाँ

कृपया टिप्पणी दें

लेखक की अन्य कृतियाँ

लघुकथा
ग़ज़ल
कविता
सांस्कृतिक कथा
विडियो
ऑडियो

विशेषांक में