आसान तरीक़ा

15-12-2022

आसान तरीक़ा

सुनील कुमार शर्मा  (अंक: 219, दिसंबर द्वितीय, 2022 में प्रकाशित)

“मेरे घर में सिर्फ़ दो बल्ब है, फिर भी दो हज़ार रुपये बिजली का बिल आ गया है . . . इस दफ़्तर के चक्कर काटते हुए कई दिन हो गए हैं . . . कोई सुनता ही नहीं।” विद्युत विभाग के दफ़्तर में इधर-उधर भटक रहा एक वृद्ध बोला। 

जिसे सुनकर, बिजली का बिल जमा करवाने वालों की लाइन में खड़ा एक युवक बोला, “क्यों बिना मतलब धक्के खा रहे हो ताऊ! यहाँ कोई तेरी नहीं सुनेगा, आसान तरीक़ा यही है कि तू भी दूसरों कि तरह मीटर के पीछे से तार लगा ले, बिजली का बिल अपने आप कम आएगा!” 

0 टिप्पणियाँ

कृपया टिप्पणी दें

लेखक की अन्य कृतियाँ

लघुकथा
ग़ज़ल
कविता
सांस्कृतिक कथा
विडियो
ऑडियो

विशेषांक में