झंडूनाथ की पार्टी

01-08-2023

झंडूनाथ की पार्टी

सुनील कुमार शर्मा  (अंक: 234, अगस्त प्रथम, 2023 में प्रकाशित)

 

चुनावों की घोषणा होते ही, चुनावों की दावतें उड़ाने वाले मुफ़्तख़ोरों के चेहरों पर नूर आ गया। 

जिन्हें टूटी-फूटी साइकिल भी नसीब नहीं होती थी, उनके चारों ओर क़ीमती गाड़ियाँ घूमने लगीं। शराब की बूँद-बूँद को तरसने वाले झंडूनाथ को तड़के ही अंग्रेज़ी की बोतल खोलकर बैठे देखकर मैंने पूछ लिया, “झंडूनाथ जी! आजकल किस पार्टी के साथ चल रहे हैं?” 

झंडूनाथ सिर पर हाथ रखकर, दिमाग़ पर ज़ोर देते हुए बोला, “आज रात को तो मैं पैर वावों की गाड़ी पर गया था, और मैंने खाना खाया था घोड़े वालों का . . . दारू पी थी मशीन वालों की; पर मुझे यह याद नहीं आ रहा है कि मैं आया किसकी गाड़ी में था।” 

0 टिप्पणियाँ

कृपया टिप्पणी दें

लेखक की अन्य कृतियाँ

लघुकथा
ग़ज़ल
कविता
सांस्कृतिक कथा
विडियो
ऑडियो

विशेषांक में