नाम

सुनील कुमार शर्मा  (अंक: 195, दिसंबर द्वितीय, 2021 में प्रकाशित)

“गुड़िया का क्या नाम लिखूँ?” गाँव के चौकीदार ने रजिस्टर खोलते हुए पूछा।

“जो जी में आये लिख दो।” उस नवजात बच्ची का बाप बुरा-सा मुँह बनाते हुए बोला।

“आप तो कह रहे थे, कि आपने अपने होने वाले बच्चे का नाम पहले से ही सोच रखा है,” चौकीदार ने उसे याद दिलाया।

“अरे भाई! बच्चे का नाम सोच रखा था . . . बच्ची का नहीं . . .” फिर वह चिढ़कर बोला।

0 टिप्पणियाँ

कृपया टिप्पणी दें

लेखक की अन्य कृतियाँ

लघुकथा
ग़ज़ल
कविता
सांस्कृतिक कथा
विडियो
ऑडियो

विशेषांक में