बंटी

प्रीति अग्रवाल 'अनुजा' (अंक: 175, फरवरी द्वितीय, 2021 में प्रकाशित)

"तू समझ क्यों नहीं रही नेहा, ऐसे मौक़े ज़िन्दगी में बार-बार नहीं आते . . . दस साल हो चुके हैं तुझे, और कितना अपमान सहेगी . . . भइया तुझसे सच्चा प्रेम करते हैं, तुझे वो सब देना चाहते हैं जिनकी तू हक़दार है . . . तुम दोनों अपने-अपने जीवन की कड़वाहट भुलाकर, अमेरिका में एक नया जीवन शुरू कर सकते हो . . .।" नेहा से कोई प्रतिक्रिया न पाकर, सीमा का अनुरोध मानो दम तोड़ रहा था।

कुछ देर की चुप्पी के बाद, नेहा ने सीमा के दोनों हाथ अपने हाथ में लिए और गम्भीर मगर स्पष्ट शब्दों में धीमे से बोली, "तू सब जानती है सीमा, सारा बचपन तेरे साथ बीता है, पर तू शायद यह नहीं समझ पा रही कि बंटी को, उसके पिता से अधिक प्रेम और कोई नहीं दे सकता . . .।"

0 टिप्पणियाँ

कृपया टिप्पणी दें

लेखक की अन्य कृतियाँ

कविता - हाइकु
कविता-चोका
कविता
लघुकथा
कविता - क्षणिका
सिनेमा चर्चा
कविता-ताँका
हास्य-व्यंग्य कविता
कहानी
विडियो
ऑडियो