साँझ

डॉ. सुकृति घोष (अंक: 218, दिसंबर प्रथम, 2022 में प्रकाशित)

दिनभर की मेहनत से बोझिल, सूरज जब थक जाता है
किरणों की भारी गठरी लादे, निज आलय मुड़ जाता है
 
अरुण के पीछे पंछी गुमसुम, फलक डगर उड़ जाते हैं
जैसे संकल्पित घोर तपस्वी, मोह को तज कर जाते हैं
 
दूर क्षितिज के नीरव में जब धरती और अंबर मिलते हैं
लाज की लाली जग बिखराकर, गुपचुप बातें करते हैं
 
मिलन के मद में व्याकुल वसुधा, नैन झुका इठलाती है
फिर लाल गुलाबी पीत चुनरिया, लहराकर बल खाती है
 
श्याम जलद में श्वेत कलानिधि, ओज वसन में आते हैं
चंद्रिका की बाँह थामकर, जग को शीतल कर जाते हैं
 
प्रेम की आभा नित्य निरन्तर, मन उपवन बस जाती है
साँझ की सुंदर श्यामल रमणी, रसिक हृदय मुस्काती है

0 टिप्पणियाँ

कृपया टिप्पणी दें

लेखक की अन्य कृतियाँ

सांस्कृतिक आलेख
कविता
कहानी
विडियो
ऑडियो

विशेषांक में