गगरी का अंतस
डॉ. सुकृति घोषइक रोज़ गई थी दरिया पर गगरी अपनी भर लाने को
सुन्दर सी अपनी गगरी में पावन जल भर इठलाने को
मोहक सी अपनी गगरी में जल भरकर बल खाने को
स्वच्छ सुनहरी गागर को तटिनी से पोषित करने को
चली जा रही आत्ममुग्ध सी, गगरी पर अभिमानी सी
स्वर्ण दीप्ति से चमकीली, गगरी पर अपनी गर्वित सी
हर्षित मन से आल्हादित, धुन में अपनी राह चली थी
ठुमक ठुमक कर गगरी लेकर तरंगिणी तट पहुँची थी
उत्साहित हो गगरी को मैने सरित-सलिल से सींचा था
उफ़्फ़ लेकिन हाय पलभर में सपनों का मंदिर टूटा था
स्वच्छ सुनहरी गगरी का जल इतना कैसे दूषित था
व्याकुल सी और आहत सी मैं दिशाहीन सी बैठी थी
अज्ञानी और अल्पमति मैं बहुत सोच में विचलित थी
गागर को ही बहुत ध्यान से, देखा और फिर पाया था
स्वर्णिम आभा की मेरी गगरी बस बाहर से निर्मल थी
चमकीली मेरी गगरी का अंतस कई तरह से दूषित था
गगरी का जो अंतस है, वो मेरे मनवा की मानिंद है
गगरी के बाहर का हिस्सा, मेरी देह के रूपक जैसा
देह को मैंने ख़ूब सजाया, मन को कैसे भूल गई मैं
मन को विस्मृत करके मैंने केवल तन चमकाया था
मेरी गगरी के अंतरतम में काला गंदला मैल जमा था
क्रोध, काम के संग वहाँ मद, मोह, लोभ का डेरा था
द्वेषभाव की कालिख के संग अहंकार का तम भी था
बाहर से चारू मेरी गगरी भीतर से हाय कलुषित थी
ख़ूब प्रेम से रगड़ी गगरी, करुणा का लेप लगाया था
अहम् को बिसराकर फिर मैंने अंतस को चमकाया था
ईश के पावन प्रेम के जल से फिर गागर भर लाई थी
दर्पण से इस स्वच्छ नीर को पाकर सुख से मुस्काई थी
0 टिप्पणियाँ
कृपया टिप्पणी दें
लेखक की अन्य कृतियाँ
- सांस्कृतिक आलेख
-
- अष्ट स्वरूपा लक्ष्मी: एक ज्योतिषीय विवेचना
- अस्त ग्रहों की आध्यात्मिक विवेचना
- आत्मिक जुड़ाव
- आयु भाव के विभिन्न आयाम
- एकादशी व्रत का वैज्ञानिक और आध्यात्मिक दृष्टिकोण
- कर्म का सिद्धांत और ज्योतिष
- केमद्रुम योग
- गजकेसरी: एक अनूठा योग
- चंद्रमा और आपका भावनात्मक जुड़ाव
- पंच महापुरुष योग
- बारहवाँ भाव: मोक्ष या भोग
- राहु और केतु की रस्साकशी
- राहु की महादशा: वरदान या अभिशाप
- लक्ष्मीनारायण योग
- वक्री ग्रहों की आध्यात्मिक विवेचना
- विवाह पर ग्रहों का प्रभाव
- व्यक्तित्व विकास की दिशा का निर्धारण
- शनिदेव की दृष्टियों के भेद
- सूर्य-चंद्र युति: एक विश्लेषण
- कविता
-
- अवकाश का अहसास
- आनंद की अनुभूति
- आस का इंद्रधनुष
- आख़िर बीत गई दिवाली
- उस सावन सी बात नहीं है
- एक अलौकिक प्रेम कहानी
- कान्हा तुझको आना होगा
- क्या अब भी?
- खो जाना है
- गगरी का अंतस
- जगमग
- दीपावली की धूम
- दीपोत्सव
- नम सा मन
- नश्वरता
- नेह कभी मत बिसराना
- पंछी अब तुम कब लौटोगे?
- पथ की उलझन
- प्रियतम
- फाग की तरंग
- फिर क्यों?
- मन
- मृगतृष्णा
- मेरा वो सतरंगी फागुन
- राम मेरे अब आने को हैं
- राही
- लम्हें
- वंदनीय शिक्षक
- शब्द शब्द गीत है
- शिक्षक
- श्याम जलद तुम कब आओगे?
- संवेदनाएँ
- साँझ
- सुनो सुनाऊँ एक कहानी
- होलिका दहन
- ज़िंदगी
- कहानी
- विडियो
-
- ऑडियो
-