नश्वरता

01-08-2023

नश्वरता

डॉ. सुकृति घोष (अंक: 234, अगस्त प्रथम, 2023 में प्रकाशित)

 

समय के साथ साथ एक एक कर हम सब
इस नश्वर संसार को अलविदा कह जाएँगे
चल देंगे किसी अनजानी राह पर एकाकी
होंठों पर सजाकर, एक नक़ली मुस्कुराहट
फ़्रेम की हुई फोटो में रह जाएँगे सिमटकर
 
छोड़ जाएँगे अनेकों औपचारिक संवेदनाएँ
अगणित ऊँ शान्ति, सादर नमन, श्रद्धासुमन
बहुत सारे बनावटी रिश्ते नाते, बंधु, स्वजन
गिनती की पनीली आँखें, रीते बिलखते मन
अधूरी आकांक्षाओं के हाहाकार करते जंगल
 
अंत:स्थल में छुपाकर रखी अनेक कल्पनाएँ
पुनर्जीवित कर देने वाली असंख्य मीठी यादें
उदास हो मौन ही शून्य में विलीन हो जाएँगी
छूट जाएगा बैंक बैलेंस, ढेरों सुख सुविधाएँ
शौक़ से ख़रीदे कपड़े, गहने, मकान, ज़मीन
 
बड़े जतन से सहेजी देह, रूप, रंग, आवाज़
शीघ्रता से अविलंब दूर अनंत में खो जाएँगे
पल भर में ही, सब कुछ अतीत बन जाएगा
समय निरंतर अपनी गति से बहता ही रहेगा
शेष रह जाएँगी स्मृतियाँ और सिर्फ़ स्मृतियाँ

0 टिप्पणियाँ

कृपया टिप्पणी दें

लेखक की अन्य कृतियाँ

सांस्कृतिक आलेख
कविता
कहानी
विडियो
ऑडियो

विशेषांक में