मृगतृष्णा
राहुलदेव गौतम1.
जहाँ-जहाँ लिखा था
तुमने मुझे
प्रेम, समपर्ण, और हक़
काश! वहाँ-वहाँ
सिर्फ़,
तुम! लिख देते!
आईनों के दीदार में
जब-जब
देखा था तुमने मुझे,
काश उस पर कभी
सिर्फ़,
तुम! लिख देते!
तुम्हारे जवाबों का मुझे
कोई मुकम्मल नहीं था
बस अपने हाथों के कालम में
सिर्फ़,
तुम! लिख देते!
तुम्हारे आँसुओं के गवाहों ने
मुझे निःशब्द किया था
काश इनके बहने का कारण भी
सिर्फ़,
तुम! लिख देते!
जो सच था
तुम्हारे–मेरे बीच
काश उसका झूठ भी
सिर्फ़,
तुम! लिख देते!
ऐसा भी क्या था
तुम्हारे हालात में
मेरे गिरेबाँ को न समझ सके
फिर भी इतनी
तकलीफ़ न होती
काश इसका वजह भी,
सिर्फ़,
तुम! लिख देते!
मेरे नाम के आगे
लिखकर अपना नाम
उसे लोगों से छिपाने की ज़रूरत
क्या थी,
काश मेरे नाम के बदले
सिर्फ़,
तुम! लिख देते!
जो कुछ कहा था
तुमने,
रूबरू होकर
काश उन शब्दों का
एक-एक मतलब भी
सिर्फ़,
तुम! लिख देते!
सिर्फ़,
तुम! लिख देते!
सिर्फ़ तुम! . . .
2.
मेरा मौन और मौत
दोनों मेरी उपस्थिति का
सहज बयान है!
एक में वो हैं
जिसमें मैं,
पल-पल जी रहा हूँ!
दूसरे में, मैं हूँ,
जिसमें मैं,
क्षण-क्षण मर रहा हूँ!
3.
सत्य को सत्य रहने दो
असत्य को असत्य!
हम दोनों का
सत्य भी सत्य है
और इसे सत्य न मानकर
हम अपने-अपने
असत्य को लेकर
सत्य के ख़िलाफ़
कोई विद्रोह न करें,
शायद यही हमारी
नैतिक अभिव्यंजना है!
4.
विस्मृत तुम्हारी
कानों की बाली को
हिलते-डुलते जब भी,
स्मृत करता हूँ,
तबीयत में एक सिहरन
दौड़ जाती है,
मैंने जब-जब उसे उतारा
अपने हाथों के प्यालों में!
मुझे क्षमा करना,
यदि तुम्हें कुछ और लगे?
5.
तुम्हारा मौन
मेरी नि:शब्दता
हमारे प्रेम की
अनंत समाधि थी!
पर समय की गति ने
तुम्हें मुखर बनाया दिया
जबकि मुखर
ध्यान नहीं
कोलाहल करता है!
6.
अपरिचित तो हम दोनों थे,
हमें पहचाना था,
हमारे हृदय के स्पंदनों ने!
वो क्या था?
मेरे नेत्रों में तुमने
स्वयं के अस्तित्व की छाया को
सच के दृष्टिकोण में देखा था
हम कैसे कहें कि तुम्हारी पहचान की
वो सम्पूर्णता नहीं थी!
7.
तुम्हारे सिक्त
नेत्रों की,
प्रेमपूर्ण सुधा में
तुम्हारी निश्छल
अभिधा
जिसे मैंने,
स्वयं के अस्तित्व को अर्थ देकर
तुम्हें लक्ष्य रखा!!
और उसे
अपेक्षाओं की व्यंजना में
परिपूर्ण किया,
क्या मैंने ग़ुनाह किया?
8.
अब मुझे एहसास है
कि तुम आये थे
मेरे संकीर्ण
संवेदनाओं के कानन में,
कुछ क्षण के लिए
जिसे मैंने सच का
विस्तार समझा॥
मगर नहीं,
शायद!
तुम्हारे प्रति
वो मेरी अन्यतम,
मृगतृष्णा थी!!
0 टिप्पणियाँ
कृपया टिप्पणी दें
लेखक की अन्य कृतियाँ
- कविता
-
- अनंत पथ पर
- अनकही
- अनसुलझे
- अनुभव
- अनुभूति
- अन्तहीन
- अपनी-अपनी जगह
- अब कोई ज़िन्दा नहीं
- अब लौट जाना
- अस्तित्व में
- आँखों में शाम
- आईना साफ़ है
- आज की बात
- आजकल
- आदमी
- आदमी जब कविता लिखता है
- आयेंगे एक दिन
- आवाज़ तोड़ता हूँ
- इक उम्र तक
- उदास आईना
- उस दिन
- एक किताब
- एक छोटा सा कारवां
- एक तरफ़ा सच
- एक तस्वीर
- एक तारा
- एक पुत्र का विलाप
- एक ख़ामोश दिन
- एहसास
- कल की शाम
- काँच के शब्द
- काश मेरे लिए कोई कृष्ण होता
- किनारे पर मैं हूँ
- कुछ छूट रहा है
- कुछ बात कहनी है तुमसे
- कुछ ख़त उसके
- कुछ ख़त मेरे
- कोई अज्ञात है
- कोई लौटा नहीं
- गेहूँ और मैं
- चौबीस घंटे में
- छोटा सा सच
- जलजले
- जीवन इधर भी है
- जीवन बड़ा रचनाकार है
- टूटी हुई डोर
- ठहराव
- तराशी हुई ज़िंदगी
- तहरीर
- तालाब का पानी
- तुम्हारा आना
- तुम्हारा एहसान
- दर्द की टकराहट
- दिन की सूनी पुरवाइयाँ
- दीवार
- दीवारों में क़ैद दर्द
- दो बातें जो तुमसे कहीं थीं
- द्वंद्व
- धरती के लिए
- धार
- धारा न० 302
- धुँध
- निशानी
- पत्नी की मृत्यु के बाद
- परछाई
- पल भर की तुम
- पीड़ा रे पीड़ा
- फोबिया
- बनकर देखो!
- बस अब बहुत हुआ!!
- बारिश और वह बच्चा
- बाज़ार
- बिसरे दिन
- बेचैन आवाज़
- भूख और जज़्बा
- मनुष्यत्व
- मरी हुई साँसें – 001
- मरी हुई साँसें – 002
- मरी हुई साँसें – 003
- मशाल
- माँ के लिए
- मायने
- मुक्त
- मुक्ति
- मृगतृष्णा
- मेरा गुनाह
- मेरा घर
- मैं अख़बार हूँ!
- मैं किन्नर हूँ
- मैं डरता हूँ
- मैं तुम्हारा कुछ तो सच था
- मैं दोषी कब था
- मैं दोषी हूँ?
- रास्ते
- रिश्ता
- लहरों में साँझ
- वह चाँद आने वाला है
- विकल्प
- विराम
- विवशता
- शब्द और राजनीति
- शब्दों का आईना
- संवेदना
- सच चबाकर कहता हूँ
- सच बनाम वह आदमी
- सच भी कभी झूठ था
- सपाट बयान
- समय के थमने तक
- समय पर
- समर्पण
- साॅ॑झ
- सफ़र (राहुलदेव गौतम)
- हादसे अभी ज़िन्दा हैं
- ख़ामोश हसरतें
- ख़्यालों का समन्दर
- ज़ंजीर से बाहर
- ज़िन्दा रहूँगा
- नज़्म
- विडियो
-
- ऑडियो
-