दो बातें जो तुमसे कहीं थीं

15-11-2022

दो बातें जो तुमसे कहीं थीं

राहुलदेव गौतम (अंक: 217, नवम्बर द्वितीय, 2022 में प्रकाशित)

जब-जब तुम्हारी आँखों के
ठहराव को, 
अपनी तरफ़ देखा
तब-तब इस दुनिया को, 
मेरी आँखों में ठहरते देखा!! 
और तुम कहती हो
तुम्हारे प्यार की हद क्या है? 
 
प्रेम की कोई उम्र नहीं होती
तो मैं इस जन्म में
अपने चेहरे की झुर्रियों में
तुम्हें कैसे समेट लूँ!!! 
 
माना कि हम और हमारी
मान्यताएँ अलग-अलग हैं! 
पर क्या यह नहीं हो सकता, 
तुम मेरे दृष्टिकोण से
और मैं, तुम्हारे दृष्टिकोण से
इस संसार को . . . 
ख़ूबसूरत कहें!!! 
 
कुछ तुम, भ्रम को ख़त्म करो
कुछ मैं, भ्रम को ख़त्म करूँ! 
एक बार फिर, 
मैं और तुम! 
एक-दूसरे को शिद्दत से, 
पहचान जायेंगे!!! 
 
जैसे तुम, मेरे लिए . . . 
ज़रूरी हो! 
इसी तरह जिस दिन
तुम्हारे लिए . . . 
मैं ज़रूरी हो गया, 
उस दिन
मेरी हार की जीत होगी!! 

0 टिप्पणियाँ

कृपया टिप्पणी दें

लेखक की अन्य कृतियाँ

कविता
नज़्म
विडियो
ऑडियो

विशेषांक में