कई ज़माने रखता हूँ

01-07-2021

कई ज़माने रखता हूँ

राहुलदेव गौतम (अंक: 184, जुलाई प्रथम, 2021 में प्रकाशित)

कुछ किताबें पढ़कर जब
सिरहाने रखता हूँ
अपनी उम्र के हिसाब से
कई फ़साने रखता हूँ॥
 
जहाँ खो गये हो तुम
मुझे पता है लेकिन,
बस यादों में तेरे ठिकाने रखता हूँ॥
 
कुछ रखूँ या ना रखूँ
तेरी यादों की दास्तां,
तेरे काग़ज़ के नाव पुराने रखता हूँ॥
 
भले ही आज मुझसे
तेरा कोई इल्म नहीं,
मैं अपने गीतों में
बस तेरे तराने रखता हूँ॥
 
मैं अपने गिरेबां में एक
चिराग़ जला लेता हूँ,
मैं ख़्यालों में तेरे 
कई ख़ज़ाने रखता हूँ॥
 
तेरी आँखों के सामने
कई हुकूमतें गुज़रेंगी,
मैं भी तेरे लिए कई उम्र
कई ज़माने रखता हूँ॥

0 टिप्पणियाँ

कृपया टिप्पणी दें

लेखक की अन्य कृतियाँ

कविता
नज़्म
विडियो
ऑडियो

विशेषांक में