दर्द की टकराहट

15-04-2019

दर्द की टकराहट

राहुलदेव गौतम

कितनी गहरी है आज की रात,
जैसे कहीं दूर,
तुम्हारे आँखों का काजल धूल गया हो!
लोग कहते हैं,
वक़्त के साथ सब कुछ बदल जाता है,
लेकिन ये दिन और रात नहीं बदले,
बदला है तो सिर्फ़,
तुम्हारे और मेरे दिल की धड़कनें!
जो लम्हा-लम्हा मुझे बदल देता है!
कितनी ठंडी है आज की छाँव,
जैसे सुबह में गीले तुम्हारे बाल!
अब वो सुबह और शाम वाला दर्द,
ना जाने कहाँ ग़ायब हो गया!
न तेरी मुस्कुराहट का कुछ पता है,
शायद मैं तुम्हारे घर की वो दीवार था,
जिसमें तुमनें मुँह भींच कर,
एक कील चुभा दी थी!
और उसी सुराख से,
ना जाने कितने दर्द की झोंके निकल जाते हैं!
हम फिर नहीं आये,
अपनी-अपनी राहों पर!
एक पर तुम जीते रहे,
और एक पर हम मरते रहे!

0 टिप्पणियाँ

कृपया टिप्पणी दें

लेखक की अन्य कृतियाँ

कविता
नज़्म
विडियो
ऑडियो

विशेषांक में