ख़ामोश हसरतें

01-07-2020

ख़ामोश हसरतें

राहुलदेव गौतम (अंक: 159, जुलाई प्रथम, 2020 में प्रकाशित)

सब कुछ तो देता है ख़ुदा
अभी मेरे ग़म की आरज़ू बाक़ी है
लेकिन छीन ले मेरा सब कुछ
जिस पर किसी और का हक़ है
छीन ले मेरी भूख
उन मासूमों को दे
जो भूख से तड़पते हैं
छीन ले मेरी प्यास 
उन मासूमों को दे
जो पानी को तरसते हैं
छीन ले मेरी हँसी
उन मासूमों को दे
जो दर्द में रोते हैं
छीन ले मेरी दौलत
उन मासूमों को दे
जिनकी मासूम हसरतें पूरी हों
छीन ले मेरी आँखें 
जो मासूमों के हालात पर न रोती हैं
छीन ले मेरे क़दम
जो मासूमों के क़दमों को जलते हुए देखता है
छीन ले मेरा घर
उन मासूमों को दे
जो खुले आसमां तले सोते हैं
छीन ले मेरे वस्त्र
उन मासूमों को दे
जो कपड़ों में ना होते हैं
छीन ले मेरी मुस्कान
उन मासूमों को दे
जिनकी किलकारियाँ ख़ामोश हैं
छीन ले मेरी शोहरतें
जो मासूमों को गुमनाम कर देती हैं
छीन ले ख़ुदा
मेरा सब कुछ छीन ले।

0 टिप्पणियाँ

कृपया टिप्पणी दें

लेखक की अन्य कृतियाँ

कविता
नज़्म
विडियो
ऑडियो

विशेषांक में