तारीफ़

सुनील कुमार शर्मा  (अंक: 163, सितम्बर प्रथम, 2020 में प्रकाशित)

चौंसठ गाँवों के चौधरी की बेटी की शादी थी। दो सौ के क़रीब बारात आयी थी। चौधरी ने बारात की ख़ातिरदारी में कोई क़सर नहीं छोड़ी थी। उसने सभी बारातियों को एक-एक मुट्ठी चाँदी के सिक्के दिए थे। बारातियों मे हो  रही अपनी तारीफ़ सुनने के लिए, चौधरी भेष बदलकर चुपके से बारातियों के बीच मे पहुँच गया। एक बाराती कह रहा था, “यह चौधरी साला एक-एक मुट्ठी और चाँदी के सिक्कों की दे देता तो कम से कम मेरा एक बैल तो आ जाता।”

0 टिप्पणियाँ

कृपया टिप्पणी दें

लेखक की अन्य कृतियाँ

लघुकथा
ग़ज़ल
कविता
सांस्कृतिक कथा
विडियो
ऑडियो

विशेषांक में