किराया

15-03-2021

किराया

सुनील कुमार शर्मा  (अंक: 177, मार्च द्वितीय, 2021 में प्रकाशित)

वह बूढ़ी माँ को साइकिल से उतारते हुए बोला, “अम्मा! अगर आप बस पर डॉक्टर के पास जाती तो आपका आने-जाने का किराया दस रुपए  लग जाता; बस के इंतजार मे परेशानी अलग, भीड़ के धक्के अलग खाने पड़ते। मैं आपको बड़े आराम से ले आया हूँ। आप मुझे केवल पाँच रुपए ही दे दीजिये।"

बूढ़ी माँ अपना रुमाल खोलते हुए बोली, “बेटा! मैं तो तुझे  पाँच रुपए किराया दे रही हूँ; पर तुझे ये पता होना चाहिए, जब तू छोटा था तो गाँव से पाँच मील दूर, कमर-कमर तक पानी से भरी नदी पार करके मैं तुझे डॉक्टर के पास ले जाती थी,  तो क्या तू उस समय का किराया मुझे दे सकता है।“ 

यह सुनकर वह शर्मिंदा होकर ज़मीन की तरफ देखने लगा। 

0 टिप्पणियाँ

कृपया टिप्पणी दें

लेखक की अन्य कृतियाँ

लघुकथा
ग़ज़ल
कविता
सांस्कृतिक कथा
विडियो
ऑडियो

विशेषांक में