कोशिश है

15-03-2021

कोशिश है

कृषभो (अंक: 177, मार्च द्वितीय, 2021 में प्रकाशित)

परदे की ओट में
ख़ुद को छुपाने की कोशिश है,
थोड़ा सा दिखाना
क़यामत ढाने की कोशिश है।


अनजान तुम भी नहीं
अपनी मासूम गुस्ताख़ियों से,
'तुम्हे इल्म नहीं कोई'
बस ये बताने की कोशिश है।

0 टिप्पणियाँ

कृपया टिप्पणी दें

लेखक की अन्य कृतियाँ

नज़्म
कविता
कविता - क्षणिका
कविता-मुक्तक
कहानी
खण्डकाव्य
विडियो
ऑडियो

विशेषांक में