अंतिम भ्रम का अवशेष बचूँगा
संजय कवि ’श्री श्री’अंतहीन
अवसाद तुम्हारे,
स्वर
नीरव
नीरव नीरव;
खोकर
अरुणाई
तरुणाई;
वंचित
कुंठित
होकर कुरूप;
निर्बल
दुर्बल
अज्ञानी से;
नाम मात्र ही शेष बचे हो,
मानो भ्रम के अवशेष बचे हो।
युवा हूँ मैं
कुछ
अहं लिए,
अजर
शक्ति का
वहम लिए;
ज्ञान चक्षु
जो खुल जाते,
तो पाप
हमारे
धुल जाते;
कुछ
छल होने से
बच जाता,
कुछ
पुण्य कर्म भी
रच जाता;
बस
इतना
कल्पित
होता मुझको,
कि
जो तुम हो,
कल मैं होऊँगा;
प्राप्त किया
सब कुछ खोऊँगा;
नाम मात्र ही शेष बचूँगा,
अंतिम भ्रम का अवशेष बचूँगा।
0 टिप्पणियाँ
कृपया टिप्पणी दें
लेखक की अन्य कृतियाँ
- कविता
-
- अंतिम भ्रम का अवशेष बचूँगा
- अमावस्या की निशा
- अमिट रहे ये नेह तुम्हारा
- आशीष आपका बना रहे
- इतना ही तुमसे कहना है
- इसी धरा से पाए काया, इसी मृदा में मिल ही जाना . . .
- उन ग़रीबों के लिए तुमने क्या किया?
- और हम जी सकेंगे जी भरकर
- कलुषित हो, मानुष किस ओर चला है. . .?
- कोई दूर हुआ है जैसे
- कोटिशः अभिनंदन मेरी प्रिये!
- कोशिश करते हैं इन्हें पढ़ने की
- कोशिश है
- क्या यूँ ही तलाशता रह जाऊँगा तुमको
- चहुँ ओर शिखंडी बैठे हैं
- जब ये सब सुनूँगा तो काँप जाऊँगा
- जलयान जल को चीरता जब चल पड़ा है
- जीवन सरल था
- तुम अतीत नहीं हो माँ!
- तुम अनीति से नहीं डरे थे
- तुम थोड़ा सँभलकर चलो, मैं तो अमर हूँ
- तुम प्रेम कैसे करोगे?
- निःसंदेह अजेय हो तुम
- निःसंदेह पवित्र हो, तुम मेरे मित्र हो
- पढ़ो लिखो आगे बढ़ो
- पर साथ तुम्हारा रहा प्रिये
- पिता कभी मरते नहीं!
- प्रणाम! हे शक्ति स्वरूपिणी! सृष्टि स्वयं में लिए खड़ी हो
- प्रिये तुम पूरी कशिश हो
- प्रेम
- बिछड़ना अब मुमकिन नहीं
- भाईसाहब ‘भाईसाहब’ तुम कहते रहो मैं सुनता रहूँ
- भारत कण कण में जाग उठा
- मशाल हूँ मैं, मेरा धर्म है रोशनी करना
- मित्रता में कपट कर
- मिथ्याचारी काँप जाएँ, ऐसी गर्जना करो
- मुझे आत्मा शरीर समझाने लगा
- मृत्यु गीत गुनगुनाओ
- मेरा जीवन है तुमसे मिलना
- मेरा सिद्धांत जीवन है
- मेरे पूज्य ‘बाबू’ आँखों में नमी सी
- मेरे प्रेम का तिरस्कार, मुझे सहर्ष है स्वीकार
- मैं तुम्हारा हृदय, तुम मेरे स्पंदन कहलाओगे
- मैं बुझूँगा, ये तमस छँट जाए बस
- मैंने सर्वस्व की तिलांजलि दी
- ये तुम्हारा बल नहीं, मेरा समर्पण है प्रिये!
- ये नंदिनी किसकी है, लोग आपस में पूछेंगे
- ये रंग ज़िंदगी के हैं
- ये सोचना भी मत मेरे क़दम थमेंगे
- विजयी भवः, विजयी भवः, आगे बढ़ो अजेय हो!
- वो मैं ही हूँ
- शकुनि को जीवन से निकाल दीजिये
- शरीर पार्थिव हो गया
- सब कुछ ख़त्म हो गया
- समाजवाद मुखर हो, ऐसी गर्जना करो
- सागर तट पर
- सुनो! तुम भाग्य के छल से मत डरना
- सोनम सोनम पुकारना चाहता हूँ
- स्वयं को न छलो आराध्य
- हम कितने ग़लत थे
- हर घड़ी मृत्यु को जिया
- हर जंग बेवज़ह थी
- हर हर महादेव
- हिस्से में था अपमान मिला, विस्मृत करके देखो समक्ष
- हे अमोघ! हे ब्रह्मबाण! अरि के प्राणों को हरो हरो
- हे जननी!
- हे मनुष्य! विध्वंस के स्वामी रुक जाओ
- नज़्म
- कविता - क्षणिका
- कविता-मुक्तक
- कहानी
- खण्डकाव्य
- विडियो
-
- ऑडियो
-