मेरे प्रेम का तिरस्कार, मुझे सहर्ष है स्वीकार

01-03-2021

मेरे प्रेम का तिरस्कार, मुझे सहर्ष है स्वीकार

संजय कवि ’श्री श्री’ (अंक: 176, मार्च प्रथम, 2021 में प्रकाशित)

मेरे प्रेम का
तिरस्कार,
मुझे
सहर्ष है स्वीकार।
मुक्त कर दो
मोह से अपने,
टूट जाने दो
कुछ सपने।
बनने दो
मुझे साधक तुम,
मत बनो
बाधक तुम।
जाना है
मुझे लक्ष्य तक,
अमिट
अटल सत्य तक।
होने दो
कर्म-बोध अंगीकार,
वही तो है
जीवन का आधार।
मेरे प्रेम का
तिरस्कार,
मुझे
सहर्ष है स्वीकार।

0 टिप्पणियाँ

कृपया टिप्पणी दें

लेखक की अन्य कृतियाँ

कविता
नज़्म
कविता - क्षणिका
कविता-मुक्तक
कहानी
खण्डकाव्य
विडियो
ऑडियो

विशेषांक में