अमावस्या की निशा

01-03-2020

अमावस्या की निशा

संजय कवि ’श्री श्री’ (अंक: 151, मार्च प्रथम, 2020 में प्रकाशित)

अमावस्या की निशा,
निःशब्द उदास
कितनी अधूरी।


जैसे जैसे चाँद
मिटता गया,
काल के ग्रास में
सिमटता गया।
विवश हो बेचारी
ये रोती रही,
स्वर्णिम प्रभा
अपनी खोती रही।


दुःखों की कालिमा में
सिमट जो गई,
कुंठित तो थी
फिर कलंकित हुई।
'डरावनी है ये'
ऐसी अंकित हुई।
दुःख असह्य थे,
जिह्वा ने साथ न दिया।
यात्रा अकेले की थी,
किसी ने हाथ न दिया।


निःशब्द कह न सकी,
सुनो! मैं डरावनी नहीं हूँ।
बस मेरा चाँद न रहा,
सो लुभावनी नहीं हूँ।
अमावस्या की निशा,
निःशब्द उदास
कितनी अधूरी
कितनी अधूरी।

0 टिप्पणियाँ

कृपया टिप्पणी दें

लेखक की अन्य कृतियाँ

कविता
नज़्म
कविता - क्षणिका
कविता-मुक्तक
कहानी
खण्डकाव्य
विडियो
ऑडियो

विशेषांक में