सुरक्षा 

15-06-2022

सुरक्षा 

महेश कुमार केशरी  (अंक: 207, जून द्वितीय, 2022 में प्रकाशित)

नेताजी की आवाज़ एक बार फिर से माइक से होकर गूँजी, “हम अपनी, बेटियों को बारहवीं तक की मुफ़्त शिक्षा, टेब्लेटस, साइकिल, और मुफ़्त स्कूटी देंगे। पाँच सौ यूनिट तक की फ़्री बिजली देंगे। युवाओं को रोज़गार देंगे। ग़रीबों को इंदिरा आवास देंगे। वृद्धों को पेंशन देंगे।” 

तभी एक लड़की की आवाज़ नेताजी के तरफ़ उछली, “नेताजी, आप हमें कुछ मत देना। बस हमें इतना भरोसा देना की कोई हम बेटियों का बलात्कार ना कर सके।” 

नेताजी की ज़ुबान जैसे तालू से चिपक गई। ज़ुबान लड़खड़ाने लगी। लगा नेताजी की घिग्घी बँध गई हो। और माइक ख़ामोश हो गया। 

0 टिप्पणियाँ

कृपया टिप्पणी दें

लेखक की अन्य कृतियाँ

कविता
कहानी
हास्य-व्यंग्य आलेख-कहानी
लघुकथा
विडियो
ऑडियो

विशेषांक में