सूरज
महेश कुमार केशरी
सूरज पिता की तरह
होता है,
जो धूप के साथ इन
सबसे आगे . . . आगे चलता है
कुदाल, मिट्टी, जल, हवा, ताप, ओस और
सूखे का हाथ पकड़े . . .
कि तुम्हें
इस धरती के उस पार भी
किसी सुदूर ग्रह पर भी चलना है
दूसरे लोगों
का पेट भरने . . .
और लौटना है, बार बार
फिर, कुदाल, मिट्टी और
ओस के बहाने
फ़सल बनकर!
0 टिप्पणियाँ
कृपया टिप्पणी दें
लेखक की अन्य कृतियाँ
- कविता
-
- इंतज़ार में है गली!
- इसी देश में कहीं
- ईश्वर की प्रार्थना में अगरबत्तियाँ
- ओस
- कील-2
- कुदाल
- जनवरी की रात
- जल
- तबसे आदमी भी पेड़़ होना चाहता है!
- ताप
- ताले में बंद दुनिया
- दुःख बुनना चाहिए . . .
- पहचान का संकट . . .
- पहाड़ और दुःख
- पिता और पेड़
- पिता के हाथ की रेखाएँ
- पिता दु:ख को समझते थे!
- पीठ पर बेटियांँ . . .
- बेहतर बहुत बेहतर . . .
- मिट्टी
- मज़दूरी
- सूखा
- सूरज
- हवा
- कहानी
- लघुकथा
- हास्य-व्यंग्य आलेख-कहानी
- विडियो
-
- ऑडियो
-