कील-2
महेश कुमार केशरीकीलों ने हमेशा चाहा
की वे
हमेशा पुल बनें
और हमेशा जोड़ती जायें
आने-जाने का रास्ता . . .
उन्होंने सीढ़ी बनना गवारा
किया ताकि लोग आगे
बढ़ सकें और छू
सकें आसमान . . .
कील बनाने वाली सोच
ने कभी ये नहीं सोचा कि
उससे बनाई जाये
कोई बंदूक . . .
या कि लैंडमाइंस
जिससे लोग लहूलुहान हो जायें
और, मर जायें
ज़ब्ह किये हुए बकरे की तरह
फड़फड़ाकर . . .
उन्होंने साबुत ठुकना
मंज़ूर किया
ताकि और लोगों का वुजूद बचा
रहे . . .
फिर, किसने सोचा बंदूक
बनाने के लिए
या फिर, लैंडमाइंस में किसने
किया
कीलों का इस्तेमाल . . .?
कीलों ने आदमी
के लिए कभी ऐसा
नहीं सोचा . . .
फिर, कौन हैं
वो, हाथ जो बनाते हैं
बँदूक, और बिछातें
हैं, लैंडमाइंस . . .?
0 टिप्पणियाँ
कृपया टिप्पणी दें
लेखक की अन्य कृतियाँ
- कविता
-
- इंतज़ार में है गली!
- इसी देश में कहीं
- ईश्वर की प्रार्थना में अगरबत्तियाँ
- ओस
- कील-2
- कुदाल
- जनवरी की रात
- जल
- तबसे आदमी भी पेड़़ होना चाहता है!
- ताप
- ताले में बंद दुनिया
- तुम बीज बनकर लौटना
- दुःख बुनना चाहिए . . .
- पहचान का संकट . . .
- पहाड़ और दुःख
- पिता और पेड़
- पिता के हाथ की रेखाएँ
- पिता दु:ख को समझते थे!
- पीठ पर बेटियांँ . . .
- बेहतर बहुत बेहतर . . .
- मिट्टी
- मज़दूरी
- ये सदी का मरना है
- सूखा
- सूरज
- हवा
- कहानी
- लघुकथा
- हास्य-व्यंग्य आलेख-कहानी
- विडियो
-
- ऑडियो
-