पिता के हाथ की रेखाएँ
महेश कुमार केशरीपिता के हाथ को
एक बार, एक ज्योतिषी
ने देखकर बताया था
कि आपकी कुंडली में
धनलाभ होगा
सम्भव है कि आपको
राज योग
भी मिले
लेकिन, पिता के हाथ कभी
नहीं, लगा कोई गड़ा धन
और ना ही मिला उनको
कभी राजयोग
वो, ताउम्र, खदान में
पत्थरों को काटते रहे
काटते-काटते ही शायद घिस
गई, पिता के हाथ की रेखाएँ
जिनमें, कहीं धन योग या
राज योग रहा होगा
इसलिए भी शायद
उनको नहीं मिला कभी
धन योग ना ही कभी
मिल सका उनको राज योग
वो, ताउम्र बने रहे
दिहाड़ी मज़दूर और
काटते रहे पत्थरों की
विशालकाय खदान को
और, काटते-काटते खदान
का पत्थर एक दिन पिता
उसी खदान में समा गये
फिर, पिता कभी घर
लौटकर नहीं आये
ज्योतिषी आज भी चौक पर
बाँच रहा था, भविष्य
0 टिप्पणियाँ
कृपया टिप्पणी दें
लेखक की अन्य कृतियाँ
- कविता
-
- इंतज़ार में है गली!
- इसी देश में कहीं
- ईश्वर की प्रार्थना में अगरबत्तियाँ
- ओस
- कील-2
- कुदाल
- जनवरी की रात
- जल
- तबसे आदमी भी पेड़़ होना चाहता है!
- ताप
- ताले में बंद दुनिया
- तुम बीज बनकर लौटना
- दुःख बुनना चाहिए . . .
- पहचान का संकट . . .
- पहाड़ और दुःख
- पिता और पेड़
- पिता के हाथ की रेखाएँ
- पिता दु:ख को समझते थे!
- पीठ पर बेटियांँ . . .
- बेहतर बहुत बेहतर . . .
- मिट्टी
- मज़दूरी
- ये सदी का मरना है
- सूखा
- सूरज
- हवा
- कहानी
- लघुकथा
- हास्य-व्यंग्य आलेख-कहानी
- विडियो
-
- ऑडियो
-