बाबाओं की फ़ौज 

15-07-2024

बाबाओं की फ़ौज 

मुकेश कुमार ऋषि वर्मा (अंक: 257, जुलाई द्वितीय, 2024 में प्रकाशित)

 

भारत में खड़ी हो गई बाबाओं की फ़ौज 
दिखा-दिखाकर तरह-तरह के करतब 
भोली जनता के पैसों से लेते मौज 
भाँति-भाँति के बाबा
लाखों-करोड़ों इनके अनुयाई 
अरबों-खरबों का मिले दान 
और ऊपर से मिलता अति मान-सम्मान 
फिर ये बाबा अहंकार में आ जाते हैं 
स्वयं को ही भगवान मान बैठते हैं 
करते उटपटाँग काम 
नियम-क़ानूनों की उड़ाते धज्जियाँ 
और भोली जनता अव्यवस्थाओं के चलते 
जान गँवा बैठती है 
पल भर का इन बाबाओं को पता नहीं 
और युगों-युगों पर देते ज्ञान 
भोली जनता बाबाओं को मत मान 
स्वयं को ही पहचान। 

0 टिप्पणियाँ

कृपया टिप्पणी दें

लेखक की अन्य कृतियाँ

बाल साहित्य कविता
कविता
किशोर साहित्य कविता
चिन्तन
काम की बात
लघुकथा
वृत्तांत
ऐतिहासिक
कविता-मुक्तक
सांस्कृतिक आलेख
पुस्तक चर्चा
विडियो
ऑडियो

विशेषांक में