स्वयं को न छलो आराध्य

01-02-2021

स्वयं को न छलो आराध्य

संजय कवि ’श्री श्री’ (अंक: 174, फरवरी प्रथम, 2021 में प्रकाशित)

मेरे आराध्य!
परित्याग से पहले
मुझे कह सकते थे,
या सह सकते थे;
लोगों की झूठ फैलाई
मेरी कलंक कथा,
या पूछ सकते थे मुझसे मेरी व्यथा;
किन्तु ये स्वांग रचाना,
एक ओजहीन अहं को बचाना;
शोभा नहीं देता।
जब गूँज करेगा
निश्छल वात्सल्य मेरा,
होगा शिथिल सवेरा;
हृद में उठती हूक को
निःशब्द बने मूक
रोकोगे कैसे,
अविरल अश्रुधारा को टोकोगे कैसे;
कैसे कह सकोगे
समाज के दबाव में,
ओजहीन अहं के प्रभाव में;
अभी भी
तुम मुझे त्याग नहीं सके,
स्नेहिल पुकार से भाग नहीं सके;
स्वयं को न छलो आराध्य!

0 टिप्पणियाँ

कृपया टिप्पणी दें

लेखक की अन्य कृतियाँ

कविता
नज़्म
कविता - क्षणिका
कविता-मुक्तक
कहानी
खण्डकाव्य
विडियो
ऑडियो

विशेषांक में