सन्नाटे में शोर बहुत: प्यार, धार और विश्वास की ग़ज़ल
डॉ. ज़ियाउर रहमान जाफरीपुस्तक का नाम: सन्नाटे में शोर बहुत है
शायरा: अंजू केशव
प्रकाशक: लिटिल वर्ल्ड पब्लिकेशंस नई दिल्ली-2
प्रकाशन वर्ष: 2024
पृष्ठ: 128,
मूल्य: ₹210/-
‘सन्नाटे में शोर बहुत है’, अंजू केशव की ग़ज़लों का पहला संकलन है, पर इस ग़ज़ल की पुख़्तगी को देखते हुए ऐसा नहीं लगाता कि यह अंजू केशव का पहला संग्रह है। उन्होंने अपने आत्मकथ्य में यह स्वीकारा है कि साहित्य के प्रति उनकी दिलचस्पी ग़ज़ल को पढ़ते हुए हुई। तब यह पता नहीं था कि एक पाठक आने वाले वक़्त में ग़ज़ल की एक मक़बूल शायरा बनकर उभरेगी। उनकी ग़ज़लों को पढ़ते हुए यह सहसा अंदाज़ा लगता है कि उनकी ग़ज़लें रवायती ग़ज़लों से काफ़ी अलग-थलग है। आमतौर पर स्त्री की कविताओं और ग़ज़लों का जो फलक और विस्तार है, उस प्रेम, पीड़ा और परंपरा से इनकी ग़ज़लें काफ़ी मुख़्तलिफ़ हैं। उन्होंने अपनी शायरी में न इश्क़ के क़िस्से सुनाये हैं और न ही निजी तकलीफ़ को शायरी का जामा पहनाया है। उनकी शायरी में जो दुख है, पीड़ा है, नाराज़गी है, आक्रोश और लड़ाई है, वह समाज और शासन तंत्र से निकल कर सामने आया है। शायरा को पता है कि यह रास्ते कठिन हैं, पर उनके हौसले बुलंद हैं। उनकी पहली ही ग़ज़ल का एक शेर है:
सूरज बनने के रस्ते पर
अँधियारा घनघोर बहुत है
उन्होंने शायरी को समझा है, वर्षों इसकी गुत्थी सुलझाई है, और तब जाकर एक शायरा के तौर पर अपने आप को प्रस्तुत किया है। शायद यही वजह है कि वह बिल्कुल बेबाकी से कह पाती हैं:
बे तुके बयानों को शायरी समझिए मत
कुछ भी अर्ज़ करने को लाज़िमी समझिए मत
यहाँ तक कि जब उनकी शायरी में इश्क़े मिज़ाजी का दख़ल होता है, तब भी उनका लहजा कोई नर्म सुखन बनकर नहीं फूटता:
उम्र भर साथ की थी बात कभी
हट न पीछे तू अब निभाने में
वह जब अपनी ग़ज़लों में लड़कियों से बात करती हैं तब भी उनकी बाबाकी साफ़ नज़र आती है:
खलबली कुछ इस तरह है लड़कियों में
अब नहीं तब्दील होना देवियों में
ज़ाहिर है उनकी ग़ज़लों का जो आस्वाद और भाषा की नफ़ासत है, आज की हिंदी ग़ज़ल उसी के लिए जानी और पहचानी जाती है। हिंदी कविता में ग़ज़ल हमेशा विरोध में खड़ी रही है, इसलिए सल्तनत के उस प्यार से अब तक वह वंचित है जिसका उसे पैदाइशी हक़ है। कहना न होगा कि हिंदी ग़ज़ल की परंपरा को और विस्तार देने में इस किताब का अपना मूल्य होगा।
0 टिप्पणियाँ
कृपया टिप्पणी दें
लेखक की अन्य कृतियाँ
- साहित्यिक आलेख
-
- कवि निराला की हिन्दी ग़ज़लें
- घनानंद और प्रेम
- दिनकर की कविताओं में उनका जीवन संघर्ष
- प्रसाद की छायावादी ग़ज़ल
- बिहार की महिला ग़ज़लकारों का ग़ज़ल लेखन
- मैथिली के पहले मुस्लिम कवि फ़ज़लुर रहमान हाशमी
- मैथिली खंडकाव्य ‘हरवाहक बेटी’ में फ़ज़लुर रहमान हाशमी की दृष्टि
- सिर्फ़ हंगामा खड़ा करना मेरा मक़सद नहीं . . .
- हिंदी ग़ज़ल का नया लिबास
- हिंदी ग़ज़लों में अंग्रेज़ी के तत्त्व
- हिन्दी ग़ज़ल की प्रकृति
- हिन्दी ग़ज़ल में दुष्यंत की स्थिति
- फ़ज़लुर रहमान हाशमी की साहित्यिक विरासत
- पुस्तक समीक्षा
-
- अनिरुद्ध सिन्हा का ग़ज़ल संग्रह—‘तुम भी नहीं’ भीड़ में अपनों की तलाश
- अभी दीवार गिरने दो: जन चेतना को जाग्रत करने वाली ग़ज़लें
- उम्मीद का मौसम : रामचरण 'राग' की लिखी हुई भरोसे की ग़ज़ल
- काग़ज़ की देहरी पर
- तज कर चुप्पी हल्ला बोल: ग़ज़ल में बोध और विरोध का स्वर
- दुष्यंत के पहले के ग़ज़लकार: राधेश्याम कथावाचक
- बच्चों की बाल सुलभ चेष्टाओं का ज़िक्र करती हुई किताब— मेरी सौ बाल कविताएँ
- सन्नाटे में शोर बहुत: प्यार, धार और विश्वास की ग़ज़ल
- समय से संवाद करती हुई ग़ज़ल 'वीथियों के बीच'
- हिंदी में नये लबो लहजे की ग़ज़ल: 'हाथों से पतवार गई'
- ग़ज़ल में महिला ग़ज़लकारों का दख़ल
- ग़ज़ल लेखन में एक नए रास्ते की तलाश
- पुस्तक चर्चा
- कविता
- किशोर साहित्य कविता
- कविता - क्षणिका
- बाल साहित्य कविता
-
- अगर हम बिजली ज़रा बचाते
- अब तो स्कूल जाते हैं
- आ जाती हो
- आँखें
- करो गुरु का
- खेल खिलौने
- चमकता क्यों है
- दादी भी स्मार्ट हुईं
- दी चाँद को
- देंगे सलामी
- नहीं दूध में
- नहीं ज़रा ये अच्छे अंकल
- पेड़ से नीचे
- पढ़ना ही है
- बाहर की मत चीज़ें खाओ
- भूल गई है
- मोटी क्यों हूँ
- योग करेगी
- रिमझिम पानी
- हैप्पी बर्थ डे चलो मनायें
- हो गई खाँसी
- स्मृति लेख
- बात-चीत
- नज़्म
- ग़ज़ल
- किशोर साहित्य कहानी
- विडियो
-
- ऑडियो
-