दुष्यंत के पहले के ग़ज़लकार: राधेश्याम कथावाचक
डॉ. ज़ियाउर रहमान जाफरीसमीक्षित पुस्तक: पंडित राधेश्याम कथावाचक की ग़ज़लें
संपादक: हरिशंकर शर्मा
प्रकाशक: बोधि प्रकाशन जयपुर 6
संस्करण वर्ष: 2024
मूल्य: ₹200.00
पृष्ठ: 150
जब भी हिंदी ग़ज़ल की बात चलती है, तो हमारा ध्यान अकस्मात् दुष्यंत की तरफ़ जाता है। यह अलग बात है कि हिंदी ग़ज़ल की परंपरा पर बात करते हुए हम अमीर खुसरो, कबीर, भारतेंदु और शमशेर को भी हिंदी ग़ज़ल में जोड़ लेते हैं, पर इन सब के बीच एक और शायर आता है, जिनका नाम पंडित राधेश्याम कथावाचक (1890-1963) है। हिंदी ग़ज़ल जो दुष्यंत से पहचानी गई। यह देखकर आश्चर्य होता है कि कथावाचक की ग़ज़लें उनसे पहले की है। वह भी एक-दो की संख्या में नहीं बल्कि सौ की संख्या में है। यह अलग बात है कि हिंदी ग़ज़ल पर बात करते हुए उनका नाम कम ही लिया जाता है। या फिर यों कहें कि उनकी ग़ज़लों से अभी तक हमारा परिचय कम है। ग़ज़ल जो हरम में और बादशाहों के यहाँ पली-बढ़ी। राधेश्याम कथा वाचक उस ग़ज़ल का इस्तेमाल अपने विभिन्न प्रवचनों में करते हैं, इसलिए उनकी ग़ज़लों में भक्ति, कीर्तन, प्रार्थना, देश प्रेम आदि के तत्त्व अधिक दिखाई देते हैं; कुछ शेर आप भी देखें:
देखो तो कैसी लीला नटवर दिखा रहा है
यमुना के तट पर बैठा बंसी बजा रहा है
♦ ♦ ♦
श्याम ने छवि जो दिखाई मेरा जी जानता है
जैसी झाँकी नज़र आई मेरा जी जानता है
♦ ♦ ♦
मुझको भाया है चपल छैल वो नंद का छौना
एक ही बार में राधे किया मुझ पर टोना
♦ ♦ ♦
वो और हैं जो तुम में संसार देखते हैं
संसार में तुम्हीं का हम सार देखते हैं
♦ ♦ ♦
झूठ जो चीज़ है फिर उससे मोहब्बत कैसी
ख़ाक हो जाए जो दम भर में वह सूरत कैसी
♦ ♦ ♦
हमें हज़रत तुम्हारी दिल्लगी अच्छी नहीं लगती
कहीं परदा कहीं बेपर्दगी अच्छी नहीं लगती
राधेश्याम कथा वाचक के बहुत सारे जनकल्याणी कार्य भी हैं। उन्होंने मुसाफ़िरों के लिए कुएँ, यात्री पड़ाव और मंदिरों का भी निर्माण कराया था। कहते हैं कि उनका लिखा हुआ रामायण तुलसी और गुप्त के रामायण के बाद सबसे अधिक चर्चा में रहा। उनकी कथा सुनने के लिए दूर-दूर से लोग आते थे, और अपने राम काव्य में भी वह ग़ज़लों का ख़ूब इस्तेमाल करते थे, जिससे वतावरण शायराना बन जाता था। राधेश्याम कथा वाचक का समय देश की ग़ुलामी का भी है, इसलिए अँग्रेज़ों की नज़र भी उनकी ग़ज़लों पर थी। कई बार वह उसके कोपभाजन भी बने, पर लिखना जारी रखा। ग़ज़ल के साथ उन्होंने गीत और क़व्वाली वाली शैली की भी रचना की। भाषा की दृष्टि से भी उनकी ग़ज़लें हिंदी-उर्दू के बीच सेतु का काम करती हैं। उन्होंने अपनी ग़ज़लों को बेहद संजीदगी और सलीक़े से प्रस्तुत किया है। भक्ति और सूफ़ीपरक ग़ज़लों के लिए भी उनकी शायरी बेहद महत्त्वपूर्ण है। मुझे उम्मीद है कि हरिशंकर शर्मा के इस महत्त्वपूर्ण किताब के श्रमसाध्य संपादन के बाद हिंदी के ग़ज़ल आलोचकों का ध्यान राधेश्याम कथावाचक की तरफ़ अवश्य जाएगा, जिन्होंने दुष्यंत से काफ़ी पहले ही ग़ज़ल को हिंदी में स्थापित कर दिया था।
0 टिप्पणियाँ
कृपया टिप्पणी दें
लेखक की अन्य कृतियाँ
- पुस्तक समीक्षा
-
- अनिरुद्ध सिन्हा का ग़ज़ल संग्रह—‘तुम भी नहीं’ भीड़ में अपनों की तलाश
- अभी दीवार गिरने दो: जन चेतना को जाग्रत करने वाली ग़ज़लें
- उम्मीद का मौसम : रामचरण 'राग' की लिखी हुई भरोसे की ग़ज़ल
- तज कर चुप्पी हल्ला बोल: ग़ज़ल में बोध और विरोध का स्वर
- दुष्यंत के पहले के ग़ज़लकार: राधेश्याम कथावाचक
- बच्चों की बाल सुलभ चेष्टाओं का ज़िक्र करती हुई किताब— मेरी सौ बाल कविताएँ
- सन्नाटे में शोर बहुत: प्यार, धार और विश्वास की ग़ज़ल
- समय से संवाद करती हुई ग़ज़ल 'वीथियों के बीच'
- हिंदी में नये लबो लहजे की ग़ज़ल: 'हाथों से पतवार गई'
- ग़ज़ल में महिला ग़ज़लकारों का दख़ल
- ग़ज़ल लेखन में एक नए रास्ते की तलाश
- कविता
- किशोर साहित्य कविता
- कविता - क्षणिका
- साहित्यिक आलेख
-
- कवि निराला की हिन्दी ग़ज़लें
- घनानंद और प्रेम
- दिनकर की कविताओं में उनका जीवन संघर्ष
- प्रसाद की छायावादी ग़ज़ल
- मैथिली के पहले मुस्लिम कवि फ़ज़लुर रहमान हाशमी
- हिंदी ग़ज़ल का नया लिबास
- हिंदी ग़ज़लों में अंग्रेज़ी के तत्त्व
- हिन्दी ग़ज़ल की प्रकृति
- हिन्दी ग़ज़ल में दुष्यंत की स्थिति
- फ़ज़लुर रहमान हाशमी की साहित्यिक विरासत
- बाल साहित्य कविता
-
- अगर हम बिजली ज़रा बचाते
- अब तो स्कूल जाते हैं
- आ जाती हो
- आँखें
- करो गुरु का
- खेल खिलौने
- चमकता क्यों है
- दादी भी स्मार्ट हुईं
- दी चाँद को
- देंगे सलामी
- नहीं दूध में
- नहीं ज़रा ये अच्छे अंकल
- पेड़ से नीचे
- पढ़ना ही है
- बाहर की मत चीज़ें खाओ
- भूल गई है
- मोटी क्यों हूँ
- योग करेगी
- रिमझिम पानी
- हैप्पी बर्थ डे चलो मनायें
- हो गई खाँसी
- स्मृति लेख
- बात-चीत
- पुस्तक चर्चा
- नज़्म
- ग़ज़ल
- किशोर साहित्य कहानी
- विडियो
-
- ऑडियो
-