अभिनन्दन है
डॉ. ज़ियाउर रहमान जाफरीनये साल का अभिनन्दन है
कितना देखो पुलकित मन है
माना थोड़ी गर्म हवा है
लेकिन ये ख़ुशनुमा फ़िज़ा है
दुआ करें ये दिन जो जाए
नहीं कोरोना लौट के आये
पर ये जो हालात अभी है
अंत जो इसका है वो यही है
नहीं घूमने बाहर जाएँ
घर में ही नव वर्ष मनाएँ
बीज मोहब्बत का यों बोयें
रखें मास्क और हाथ भी धोएँ
हम देंगे सन्देश ये जाकर
नये साल का पर्व मनाकर