ग़ज़ल में उड़ान की ख़्वाहिश
डॉ. ज़ियाउर रहमान जाफरीपुस्तक: ख़्वाहिश (ग़ज़ल संग्रह)
मूल्य: ₹199/-
पृष्ठ: 104
वर्ष: 2023
प्रकाशक: श्वेतवर्णा प्रकाशन, सेक्टर 93, नोएडा (उ.प्र.)
रामनाथ बेख़बर का ताल्लुक़ उसी इलाक़े से है, जो जयप्रकाश नारायण की जन्मभूमि रही है, लेकिन बेख़बर की ग़ज़लें किसी बेजा आंदोलन की हिमायत नहीं करतीं, बल्कि सादगी और शालीनता से अपनी बात कहती हुई आगे बढ़ जाती हैं।
‘ख़्वाहिश’ रामनाथ बेख़बर की ग़ज़ल की नई किताब है, जिसमें लगभग नब्बे ग़ज़लें हैं, जो आपको आश्वासन की दुनिया से यथार्थ की दुनिया की तरफ़ ले जाती हैं। इसी संकलन का एक शेर है:
“नून, लकड़ी, तेल की अदना ज़रूरत के लिए
हाशिए का आदमी बाज़ार से लड़ता रहा”
ये एक शेर न मात्र आम लोगों की पीड़ा को व्यक्त करता है, बल्कि छोटी-मोटी ज़रूरतों के लिए निम्न वर्ग की बेकसी को उजागर भी करता है।
उनकी ग़ज़लों में किसान, मज़दूर, प्रेम, चिड़िया, आकाश, नदी सब कुछ है। जब वह चिड़िया की बात करते हैं तो कहते हैं:
“पहली पहली उड़ान चिड़िया की
देख कर मन ही मन पवन ख़ुश है”
ज़ाहिर है हिंदी ग़ज़ल वंचित वर्गों की फ़िक्र करती है, इस फ़िक्र में उसके तेवर कभी दुष्यंत की तरह विद्रोही हो जाते हैं, तो कभी वो शायरी शमशेर की तरह नर्म सुखन बन कर फूटती है।
हिंदी ग़ज़ल को रामनाथ बेख़बर की किताब ‘ख़्वाहिश’ से काफ़ी उम्मीदें हैं। इन दिनों जो लोग हिंदी ग़ज़ल में बड़ी तेज़ी से अपनी शनाख़्त बना रहे हैं, उनमें रामनाथ बेख़बर का भी एक जाना-पहचाना नाम है। श्वेतवर्णा प्रकाशन ने हमेशा की तरह इस किताब को और भी आकर्षक बना दिया है।
— डॉ. ज़ियाउर रहमान जाफ़री
सहायक प्रोफ़ेसर
हिन्दी विभाग
मिर्ज़ा ग़ालिब कॉलेज गया, बिहार
9934847941
0 टिप्पणियाँ
कृपया टिप्पणी दें
लेखक की अन्य कृतियाँ
- पुस्तक चर्चा
- साहित्यिक आलेख
-
- कवि निराला की हिन्दी ग़ज़लें
- घनानंद और प्रेम
- दिनकर की कविताओं में उनका जीवन संघर्ष
- प्रसाद की छायावादी ग़ज़ल
- बिहार की महिला ग़ज़लकारों का ग़ज़ल लेखन
- मैथिली के पहले मुस्लिम कवि फ़ज़लुर रहमान हाशमी
- मैथिली खंडकाव्य ‘हरवाहक बेटी’ में फ़ज़लुर रहमान हाशमी की दृष्टि
- हिंदी ग़ज़ल का नया लिबास
- हिंदी ग़ज़लों में अंग्रेज़ी के तत्त्व
- हिन्दी ग़ज़ल की प्रकृति
- हिन्दी ग़ज़ल में दुष्यंत की स्थिति
- फ़ज़लुर रहमान हाशमी की साहित्यिक विरासत
- पुस्तक समीक्षा
-
- अनिरुद्ध सिन्हा का ग़ज़ल संग्रह—‘तुम भी नहीं’ भीड़ में अपनों की तलाश
- अभी दीवार गिरने दो: जन चेतना को जाग्रत करने वाली ग़ज़लें
- उम्मीद का मौसम : रामचरण 'राग' की लिखी हुई भरोसे की ग़ज़ल
- तज कर चुप्पी हल्ला बोल: ग़ज़ल में बोध और विरोध का स्वर
- दुष्यंत के पहले के ग़ज़लकार: राधेश्याम कथावाचक
- बच्चों की बाल सुलभ चेष्टाओं का ज़िक्र करती हुई किताब— मेरी सौ बाल कविताएँ
- सन्नाटे में शोर बहुत: प्यार, धार और विश्वास की ग़ज़ल
- समय से संवाद करती हुई ग़ज़ल 'वीथियों के बीच'
- हिंदी में नये लबो लहजे की ग़ज़ल: 'हाथों से पतवार गई'
- ग़ज़ल में महिला ग़ज़लकारों का दख़ल
- ग़ज़ल लेखन में एक नए रास्ते की तलाश
- कविता
- किशोर साहित्य कविता
- कविता - क्षणिका
- बाल साहित्य कविता
-
- अगर हम बिजली ज़रा बचाते
- अब तो स्कूल जाते हैं
- आ जाती हो
- आँखें
- करो गुरु का
- खेल खिलौने
- चमकता क्यों है
- दादी भी स्मार्ट हुईं
- दी चाँद को
- देंगे सलामी
- नहीं दूध में
- नहीं ज़रा ये अच्छे अंकल
- पेड़ से नीचे
- पढ़ना ही है
- बाहर की मत चीज़ें खाओ
- भूल गई है
- मोटी क्यों हूँ
- योग करेगी
- रिमझिम पानी
- हैप्पी बर्थ डे चलो मनायें
- हो गई खाँसी
- स्मृति लेख
- बात-चीत
- नज़्म
- ग़ज़ल
- किशोर साहित्य कहानी
- विडियो
-
- ऑडियो
-