ज़माने में चर्चा है रहता ख़बर में

15-11-2023

ज़माने में चर्चा है रहता ख़बर में

डॉ. विनीत मोहन औदिच्य (अंक: 241, नवम्बर द्वितीय, 2023 में प्रकाशित)

 

ज़माने में चर्चा है रहता ख़बर में
नहीं पर वो आता है अपनी नज़र में 
 
अँधेरे में जुगनू चमकता है लेकिन
फ़लक पर निकलता है सूरज सहर में 
 
न भूला हूँ यादें न भूला हूँ फ़ुर्क़त
मेरी ज़िन्दगी है जफ़ा के असर में 
 
लिखी दास्तां इश्क़ की तल्ख़ उसने
मुहब्बत भी रोती रही हर पहर में 
 
मेरी आरज़ू का जनाज़ा जो निकला
लिए फूल वो भी खड़ा था डगर में 
 
इधर के रहे ना उधर के रहे बस
लटकती रही ज़िन्दगी ये अधर में 
 
मुझे ‘फ़िक्र’ मंज़िल दिखाई न दे अब
चला जा रहा हूँ मैं अंधे सफ़र में 

0 टिप्पणियाँ

कृपया टिप्पणी दें

लेखक की अन्य कृतियाँ

कविता
अनूदित कविता
ग़ज़ल
विडियो
ऑडियो

विशेषांक में