जीवन का उत्तरार्ध
डॉ. विनीत मोहन औदिच्य
(सॉनेट)
था समय हमारी मुठ्ठी में सारे सपने साकार किए
जब खिले फूल प्रेमांगण में, हम दोनों एकाकार हुए
सौंदर्य शिखर पर बैठी तुम मैं मधुप बना गुंजन करता
स्वप्निल आँखों में झाँक तेरी मैं रूप राशि दृग में भरता।
जब प्रेम शिखर पर पहुँचा तो होता भावों का संप्रेषण
खोकर एक दूजे में अक्सर करते थे सुखों का अन्वेषण
संग देखे जीवन में ऊँच नीच हमने बहुधा निस्पृह होकर
बाँटी ख़ुशियों की भेंट यहाँ अपनी सारी निजता खोकर
यौवन तो पीछे छूट गया अब कंपित गात हमारे हैं
आँखों के तारे दूर गये हम अपने स्वयं सहारे हैं
अव्यक्त हो चुका प्रेम मुखर, श्रद्धा का सागर बहता
करता हूँ अब भी प्यार तुम्हें हर साँस मेरा यह कहता।
फूलों की वेणी गूँथ केश, मैं मधु प्रेम का पीता हूँ
जानूँ जीवन का उत्तरार्द्ध, प्रति पल तेरे संग जीता हूँ॥
0 टिप्पणियाँ
कृपया टिप्पणी दें
लेखक की अन्य कृतियाँ
- अनूदित कविता
- कविता
-
- अदृश्य चक्षु
- अप्सरा
- अप्सरा
- उद्विग्न आकाश
- जीवन का उत्तरार्ध
- तुम जो हो ऐसी . . .
- नीलांबरी
- पन्द्रह अगस्त
- पिता
- पूर्णविराम
- प्रश्न
- प्रीति का मधुमास
- प्रीति की मधु यामिनी
- भारत वर्ष
- माँ
- माँ
- मृग मरीचिका
- मृगतृष्णा
- मैं, नदी, सागर
- वसंत
- वीर गति
- वेदना की राह में
- समय
- साँझ की बेला
- सिंदूर
- सिक्त स्वरों के सॉनेट
- सुरसरि
- सृष्टि का विनाश
- स्वर्णिम भारत
- ग़ज़ल
- विडियो
-
- ऑडियो
-