वेदना की राह में
डॉ. विनीत मोहन औदिच्य
(सॉनेट)
मैं सदा ही धूप में चल, बस अकेला ही रहा
सब दुखों का ताप झेला, मार्ग का प्रस्तर सहा
जो कभी थे साथ मेरे, दूर सब होते गए
वेदना की राह में कुछ, मीत भी पाये नए।
थी निराशा घोर मन में, चित्त आकुलता भरा
अवगुणों को मैं छुपाता, हर अँधेरे से डरा
ध्यान में भीतर उतर कर, सोच कर अपना भला
ज्ञान का तब नूर उभरा, दीप आशा का जला।
थी मधुर सी तान कोमल, हिय मेरा जिसने छुआ
बज उठी मंदिर सी घंटी, रोम हर पुलकित हुआ।
प्राण फूटे कंठ से जब, इक नयी गाथा कही
भावना का वेग उमड़ा, अश्रु की धारा बही।
स्वयं को श्रद्धा सँजोए जब समर्पित कर दिया
प्रभु की पावन कृपा का, पुष्प मैंने पा लिया॥
0 टिप्पणियाँ
कृपया टिप्पणी दें
लेखक की अन्य कृतियाँ
- अनूदित कविता
- कविता
-
- अदृश्य चक्षु
- अप्सरा
- अप्सरा
- उद्विग्न आकाश
- जीवन का उत्तरार्ध
- तुम जो हो ऐसी . . .
- नीलांबरी
- पन्द्रह अगस्त
- पिता
- पूर्णविराम
- प्रश्न
- प्रीति का मधुमास
- प्रीति की मधु यामिनी
- भारत वर्ष
- माँ
- माँ
- मृग मरीचिका
- मृगतृष्णा
- मैं, नदी, सागर
- वसंत
- वीर गति
- वेदना की राह में
- समय
- साँझ की बेला
- सिंदूर
- सिक्त स्वरों के सॉनेट
- सुरसरि
- सृष्टि का विनाश
- स्वर्णिम भारत
- ग़ज़ल
- विडियो
-
- ऑडियो
-