पूर्णविराम
डॉ. विनीत मोहन औदिच्य
(सॉनेट)
सुखद क्षणों से जब भर रहा था मैं अपनी गागर
हुआ अनुभूत कि ये अस्थाई है हर्ष का महासागर
एक अदृश्य आकार में एकाकार हुआ सूक्ष्म शरीर
शीतल स्पर्श से हुआ मन का प्रांगण स्थिर -धीर।
कदाचित नीर सा कुछ बह गया अनेक द्वन्द्वों के पश्चात्
एक नैन में उजला सा जग, दूजे में घोर अँधेरी रात
कहीं ब्रह्मांड में स्वर सत्य का गूँजते हुए घुल गया
पंखों को समेट पक्षी ने ढूँढ़ लिया एक आकाश नया।
फिर भी समझ नहीं पाया अस्थायी सुख का कारण
इंद्र का स्वर्ग आधिपत्य अथवा याज्ञसेनी का लज्जा हरण
सबका साक्षी बना मैं, नदी की शुष्कता से होते सदानीरा
सागर को शांत गंभीर रहते, सरिता को होते अति अधीरा ।
अब चाहूँ मैं जन्म–मृत्यु से परे सायुज्य मुक्ति अविराम
कर्म - भाग्य का बोझ ढोते इस जीवन को देने पूर्णविराम॥
0 टिप्पणियाँ
कृपया टिप्पणी दें
लेखक की अन्य कृतियाँ
- अनूदित कविता
- कविता
-
- अदृश्य चक्षु
- अप्सरा
- अप्सरा
- उद्विग्न आकाश
- जीवन का उत्तरार्ध
- तुम जो हो ऐसी . . .
- नीलांबरी
- पन्द्रह अगस्त
- पिता
- पूर्णविराम
- प्रश्न
- प्रीति का मधुमास
- प्रीति की मधु यामिनी
- भारत वर्ष
- माँ
- माँ
- मृग मरीचिका
- मृगतृष्णा
- मैं, नदी, सागर
- वसंत
- वीर गति
- वेदना की राह में
- समय
- साँझ की बेला
- सिंदूर
- सिक्त स्वरों के सॉनेट
- सुरसरि
- सृष्टि का विनाश
- स्वर्णिम भारत
- ग़ज़ल
- विडियो
-
- ऑडियो
-