(सॉनेट)
जब मुझे होता था यह प्रतीत मेरा स्वप्न जाएगा बिखर
एक मृदुल स्पर्श से मिलता हृदय को असीम बल
वटवृक्ष की छाया में यह जीवन कैसे गया था निखर
मौन आशीष से..नेत्र में भरता रहा मैं अश्रुजल।
वह छवि मनगुहा में रहती सदा,बंद नयनों में है उभरती
एक उष्ण निर्झर होता प्रवाहित शीतल होता तन
कहता मैं कुछ नहीं पर मेरी आत्मा प्रतिक्षण मिलती
रात्रि के गवाक्ष से सूक्ष्म प्रकाश से भर जाता मेरा मन।
नहीं मैं देख पाता जीवित शरीर उनका.. न उन्हें सुन पाता
किंतु नीरव गगन में..वह होते सदा मंदिर की सुगंध में
संस्कार व नैतिक मूल्य से यह गृह मेरा स्वर्ग बन जाता
यही तो था उनका विश्वास है आज जो मेरे प्राण-छंद में।
अमिय वृष्टि से जिसकी, मेरा संसार हुआ है सदा पुलकित
उस पितृ शक्ति की करता रहूँ अर्चना मैं दिवा-निशि नित।
0 टिप्पणियाँ
कृपया टिप्पणी दें
लेखक की अन्य कृतियाँ
- अनूदित कविता
- कविता
-
- अदृश्य चक्षु
- अप्सरा
- अप्सरा
- उद्विग्न आकाश
- जीवन का उत्तरार्ध
- तुम जो हो ऐसी . . .
- नीलांबरी
- पन्द्रह अगस्त
- पिता
- पूर्णविराम
- प्रश्न
- प्रीति का मधुमास
- प्रीति की मधु यामिनी
- भारत वर्ष
- माँ
- माँ
- मृग मरीचिका
- मृगतृष्णा
- मैं, नदी, सागर
- वसंत
- वीर गति
- वेदना की राह में
- समय
- साँझ की बेला
- सिंदूर
- सिक्त स्वरों के सॉनेट
- सुरसरि
- सृष्टि का विनाश
- स्वर्णिम भारत
- ग़ज़ल
- विडियो
-
- ऑडियो
-