रंग समपर्ण का
नीरजा हेमेन्द्र
पत्तों से पूर्ण वृक्ष सेमल का
वृक्ष मुग्ध था
शाखाओं पर
लहराते हरे पत्तों के मोहक सौन्दर्य पर
समय बदला, ऋतुएँ बदलीं
पत्ते पीले हुए
एक-एक कर गिरने लगे
भूमि पर
कभी स्वतः, कभी वायु के हल्के झोकों से
वृक्ष देखता . . . अपनी सूनी पत्र-विहीन टहनियाँ
अपने गिरे पत्ते
द्रवित हृदय वृक्ष का
वसंत में भी नये पत्ते नहीं निकलने देता
पत्र-विहीन शाखाओं पर
उसने भर दिये हैं
असंख्य रक्ताभ पुष्प . . . उन निपात टहनियों पर
हवाओं में घुल गये हैं
रंग प्रेम के, नेह के, समपर्ण के
संतृप्त हो उठा है
वृक्ष गर्म ऋतुओं में भी . . .।
0 टिप्पणियाँ
कृपया टिप्पणी दें
लेखक की अन्य कृतियाँ
- कविता
-
- आग
- कोयल के गीत
- कोयल तब करती है कूक
- गायेगी कोयल
- जब भी ऋतुओं ने ली हैं करवटें
- जीवित रखना है सपनों को
- दस्तक
- धूप और स्त्री
- नदी की कराह
- नीला सूट
- परिवर्तन
- पुरवाई
- प्रेम की ऋतुएँ
- फागुन और कोयल
- भीग रही है धरती
- मौसम के रंग
- यदि, प्रेम था तुम्हें
- रंग समपर्ण का
- लड़कियाँ
- वासंती हवाएँ
- विस्थापन
- शब्द भी साथ छोड़ देते हैं
- संघर्ष एक तारे का
- कहानी
- कविता-माहिया
- विडियो
-
- ऑडियो
-