ये धूप भरे गर्म दिन
तप रही धरती
व्यग्र हो उठती है
किन्तु यह तपिश, यह व्यग्रता कम है
सड़क के किनारे
ईंट के चूल्हे पर रोटियाँ सेंकते
उस मज़दूर की जठराग्नि से
उसके नेत्रों से निकलने वाली
अतृप्त आग से
आग जिसे भूख, प्यास व अभावों ने सुलगाया है
व्यवस्था ने हवा दी है
धधकती आग को चूल्हे में समेट कर
वह सेंक रहा है दो राटियाँ
प्रयासरत् है आग बुझाने के लिए
आग असीमित . . .
0 टिप्पणियाँ
कृपया टिप्पणी दें
लेखक की अन्य कृतियाँ
- कविता
-
- आग
- कोयल के गीत
- कोयल तब करती है कूक
- गायेगी कोयल
- जब भी ऋतुओं ने ली हैं करवटें
- जीवित रखना है सपनों को
- दस्तक
- धूप और स्त्री
- नदी की कराह
- नीला सूट
- परिवर्तन
- पुरवाई
- प्रेम की ऋतुएँ
- फागुन और कोयल
- भीग रही है धरती
- मौसम के रंग
- यदि, प्रेम था तुम्हें
- रंग समपर्ण का
- लड़कियाँ
- वासंती हवाएँ
- विस्थापन
- शब्द भी साथ छोड़ देते हैं
- संघर्ष एक तारे का
- कहानी
- कविता-माहिया
- विडियो
-
- ऑडियो
-