तुम्हारा यथार्थ

01-02-2026

तुम्हारा यथार्थ

नीरजा हेमेन्द्र (अंक: 293, फरवरी प्रथम, 2026 में प्रकाशित)

 

बहता जा रहा है जीवन
किसी नदी की भाँति
अनजाने-अनचिन्हें मार्गों पर
पथ बनाता हुआ
वाष्प . . . बादल . . . बारिश . . . पुनः जल
नदी के क्रमबद्व रूप
निर्माण . . . विध्वंस . . . पुनः निर्माण
इस प्रक्रिया के दोहराव की 
पीड़ा की अनुभूति तुम नहीं कर पाओगे
तुम पर्वतों पर ठहरे घनीभूत बादल हो
ठहरोगे . . . बरसोगे . . . ढूँढ़ लोगे आलम्बन
किसी सतह का . . . किसी नदी का . . . 
किन्हीं जल वितरिकाओं का
नदी की पीड़ा से अनभिज्ञ
तुम पर्वतों पर ठहरे घनीभूत बादल हो। 

0 टिप्पणियाँ

कृपया टिप्पणी दें

लेखक की अन्य कृतियाँ

कविता
कहानी
कविता-माहिया
विडियो
ऑडियो

विशेषांक में

कहानी